उन्होंने बताया कि कम खर्च में बेहतर रिजल्ट के कॉन्सेप्ट को लेकर बायोटेक बेहद जरूरी है. प्रो. मिश्रा ने बताया कि बायोटेक में स्नातक कोर्स का संचालन पीके राय कॉलेज में हो रहा है, लेकिन बायोटेक से पीजी के लिए विभावि हजारीबाग जाना पड़ेगा. वहां इसके लिए बेहतर हॉस्टल के साथ-साथ अत्याधुनिक लैब है.
अगर आप बायोटेक से पीजी करते हैं तो डिप्लोमा स्वत: नि:शुल्क हो जायेगा. फिलहाल बायोटेक पीजी में दो कोर्स फूड टेक्नोलॉजी तथा फॉरेंसिक साइंस संचालित है. ये दोनों कोर्स जॉब ऑरियेंटेड हैं. उन्होंने ट्रेनिंग ले रहे प्रशिणार्थियों से अपील की वे पीके राय में संचालित इस कोर्स का भरपूर फायदा उठायें. पीके राय कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसकेएल दास ने बताया कि कॉलेज में बायोटेक ऑनर्स में 30 सीट है. फिलहाल यहां 21 छात्र-छात्राएं कोर्स कर रहे हैं.