धनबाद. पीएमसीएच के प्वाइजनिंग वार्ड में गुरुवार को अफरातफरी का माहौल बना रहा. लोदना निवासी विजय राय दास नामक एक साधु को वार्ड में भरती किया गया. नशीली वस्तु के अध्यधिक सेवन से उसकी हालत बिगड़ गयी थी. लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान उसने अजीबोगरीब हकरत शुरू कर दी, जिसे देख वार्ड के अन्य मरीज बाहर निकल गये. सूचना पीएमसीएच की प्रबंधन को मिली तो सुरक्षा में तैनात होमगार्ड व वार्ड ब्यॉय को वहां लगाया गया, तब जाकर मामला शांत हो सका. इसके बाद मरीज वार्ड में लौटे.
पीएमसीएच के लिए राशि स्वीकृत:विकास आयुक्त अमित खरे की अध्यक्षता में गठित योजना प्राधिकृत समिति ने पीएमसीएच में पीजी कार्यक्रम के अंतर्गत सर्जरी विभाग, एनेस्थिसिया विभाग, ईएनटी एवं आई विभाग के भवन निर्माण की योजना के लिए 10.85 करोड़ रुपये तथा गायनी विभाग की स्थापना के अंतर्गत भवन निर्माण की योजना के लिए 8.40 करोड़ रुपये स्वीकृत किये.
भाई पर किया हमला
धनबाद. भूली निवासी इरशाद आलम पर उसके छोटे भाई नौशाद उर्फ विक्की ने अपने तीन साथियों के साथ मिल कर बुधवार की रात जानलेवा हमला कर दिया. इस संबंध में इरशाद ने अपने भाई नौशाद और उसके दोस्त सहजाद, संजर और सोनू के खिलाफ भूली ओपी में शिकायत की है. आवेदन में कहा है कि उसका भाई रात में तीन साथियों के साथ घर पर आ धमका.
बकझक के बाद धारदार हथियार से हमला बोल दिया. रस्सी से गला घोंटने की कोशिश की. हमले के बाद फरार हो गये. इरशाद की स्थिति नाजुक देखते हुए परिजनों ने उसे पीएमसीएच में भरती करवाया. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
दो पक्षों में मारपीट, केस
धनबाद. बरमसिया में गुरुवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. एक पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. बरमसिया के दुर्गा बांसफोड़ ने आरोप लगाया है कि वहीं के सुमित गोस्वामी और उसकी पत्नी ने उस पर रॉड से हमला कर दिया. इससे उसका सर फट गया. पुलिस ने उसे पीएमसीएच में भर्ती करवाया . पुलिस सुमित पर मामला दर्ज किया है.