मौके पर से पुलिस ने एक खोखा तथा तलवार जब्त की है. विधायक समर्थकों ने बाइक (जेएच10एएक्स-9910) को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. बिजखामसं समर्थक छोटू रवानी को पिटाई कर जख्मी कर दिया. बाद में बिजखामसं नेता रणविजय सिंह के समर्थक पुन: साइडिंग में पहुंचे और आंदोलन को जारी रखा. इस मामले में दोनों पक्षों ने जोगता पुलिस में तीन अलग-अलग शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शाम को केंदुआडीह अंचल इंस्पेक्टर ई मिंज पहुंचे और जांच-पड़ताल की.
Advertisement
आंदोलनकारियों पर ढुलू महतो समर्थकों का गोली-बम से हमला
सिजुआ: जोगता साइडिंग में सोमवार को बिहार जनता खान मजदूर संघ के चक्का जाम आंदोलन में विधायक ढुलू महतो के समर्थकों ने जम कर उत्पात मचाया. इससे अफरातफरी मची रही. इस दौरान कई राउंड फायरिंग व बमबाजी कर बिजखामसं समर्थकों को खदेड़ दिया गया. 22 राउंड फायरिंग की चर्चा है. सीआइएसएफ व पुलिस के पहुंचने […]
सिजुआ: जोगता साइडिंग में सोमवार को बिहार जनता खान मजदूर संघ के चक्का जाम आंदोलन में विधायक ढुलू महतो के समर्थकों ने जम कर उत्पात मचाया. इससे अफरातफरी मची रही. इस दौरान कई राउंड फायरिंग व बमबाजी कर बिजखामसं समर्थकों को खदेड़ दिया गया. 22 राउंड फायरिंग की चर्चा है. सीआइएसएफ व पुलिस के पहुंचने से पहले ही विधायक समर्थक वहां से निकल चुके थे.
कैसे क्या हुआ
संघ के महामंत्री रणविजय सिंह समर्थक पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 9.30 बजे मैनुअल लोडिंग सहित विभिन्न मांगों को लेकर साइडिंग का चक्का जाम करने पहुंचे. समर्थक साइडिंग में चलने वाले वाहनों को बंद करा रहे थे. इसी बीच लगभग 10.30 बजे कनकनी की ओर से एक स्कॉरपियो और 15-20 बाइक से विधायक के करीब 40-50 समर्थक हथियारों से लैस आंदोलन स्थल पहुंच गये और हवा में फायरिंग करने लगे. इस दौरान दो बम का भी धमाका किया गया. इससे रणविजय समर्थकों में भगदड़ मच गयी. आंदोलन में शामिल महिलाएं इधर-उधर भागने लगीं. कई विधायक समर्थक अपने मुंह में कपड़ा बांधे हुए थे. इसी दौरान रणविजय समर्थक जोगता थाना पहुंचे. जोगता थानेदार शंकर कुमार ने बताया कि तीन आवेदन मिले हैं. जांच की जा रही है. घटनास्थल से एक खोखा व तलवार जब्त की गयी है. भागने के क्रम में दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
क्या ढुलू के गुर्गों को गोली चलाने की छूट है : ओपी लाल
कतरास. लोकतांत्रिक तरीके से बिहार जनता खान मजदूर संघ द्वारा जोगता साइडिंग को बंद किया जा रहा था. इसी दौरान ढुलू महतो ने गुर्गों को भेजकर आंदोलन को समाप्त करने के लिए गोली बम चलावाया. सरकार और प्रशासन से सवाल करते हुए कहा कि क्या ढुलू के लोगों को को गोली चलाने, रंगदारी करने का लाइसेंस दिया गया है. ढुलू महतो के गुर्गे गाड़ियों में अवैध हथियार लेकर कैसे जोगता साइडिंग पहुंचे. पुलिस क्या रही थी. फिर बाद में पुलिस ने क्या कार्रवाई की. यह बताये. प्रशासन ढुलू और उनके गुर्गेों पर कार्रवाई करे. लगता है ढुलू महतो एंड कंपनी को गोली चलाने की छूट है.
मैं जिला से बाहर हूं. घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है. आरोप तो लगा दिये जाते हैं. वहां के लोगों से जानकारी हासिल करूंगा.
ढुलू महतो, विधायक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement