13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएमपीएफ: तबादले को लेकर अजीबोगरीब स्थिति

धनबाद: कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफ) के आयुक्त बीके पंडा सोमवार को पहले की तरह ही काम करते रहे. उनके तबादले पर सवाल उठाये जा रहे हैं. उसे असंवैधानिक बताया जा रहा है. इधर संयुक्त आयुक्त के पद पर यूपी कमल के योगदान को लेकर विरोधाभासी बातें सामने आ रही है. प्रक्रिया का पालन […]

धनबाद: कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफ) के आयुक्त बीके पंडा सोमवार को पहले की तरह ही काम करते रहे. उनके तबादले पर सवाल उठाये जा रहे हैं. उसे असंवैधानिक बताया जा रहा है. इधर संयुक्त आयुक्त के पद पर यूपी कमल के योगदान को लेकर विरोधाभासी बातें सामने आ रही है.
प्रक्रिया का पालन नहीं : सीएमपीएफ आयुक्त के तबादला में प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया. एप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट (एसीसी) की अनुशंसा पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) आयुक्त की नियुक्ति अथवा रिमूवल करता है. बीके पंडा के तबादले में न तो एसीसी का प्रस्ताव है और नहीं पीएमओ की मंजूरी. यह जानकारी के अभाव में हुआ है या जान-बूझकर यह साफ नहीं है.
यूपी कमल ने योगदान दिया?: नागपुर से सोमवार को संयुक्त आयुक्त यूपी कमल सीएमपीएफ मुख्यालय पहुंचे. सूत्र बताते हैं कि उन्हें यह कहते हुए योगदान देने नहीं दिया गया कि जिन्होंने आपका तबादला किया है, उन्हें इसका अधिकार नहीं है. इसके बाद कमल ने मंत्रालय और अनिमेष भारती को सूचना दी.
अंडर सेक्रेटरी के अधिकार पर सवाल
कोयला मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी संजीब भट्टाचार्या ने 9 जून को एक आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया कि सीएमपीएफ के आयुक्त बीके पंडा अगले आदेश तक वेटिंग में रहेंगे. उनकी जगह कोयला मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार अनिमेष भारती प्रभार में रहेंगे. श्री पंडा श्री भारती को प्रभार हैंड ओवर करेंगे. इधर, सीएमपीएफ मुख्यालय धनबाद आये बगैर भारती ने 9 जून को ही एक आदेश जारी किया, जिसके अनुसार नागपुर में पदस्थापित संयुक्त आयुक्त यूपी कमल का तबादला धनबाद मुख्यालय कर दिया गया.
कमल ने योगदान नहीं दिया : पंडा
सीएमपीएफ आयुक्त बीके पंडा ने कहा कि मुझे जानकारी मिली कि कमल यहां आये हैं, लेकिन योगदान के संबंध में कोई जानकारी नहीं है. न ही उनके द्वारा योगदान दिया गया है.
जिसने तबादला किया, उसको दिया योगदान : कमल
संयुक्त आयुक्त यूपी कमल ने कहा कि मेरा तबादला अनिमेश भारती ने किया है और उनके आदेश के आलोक में मैंने अपना योगदान दे दिया है. इसकी जानकारी संबंधित पदाधिकारी को भी दे दी है. इस पर अधिक और कुछ कहना ठीक नहीं होगा.
यूनियन भी मैदान में
कोयला उद्योग में कार्यरत पांच केंद्रीय यूनियनों इंटक, बीएमएस, सीटू, एटक व एचएमएस ने प्रधानमंत्री को संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित एक पत्र देते हुए सीएमपीएफ के आयुक्त बीके पंडा का तबादला रोकने का आग्रह किया गया है. पत्र में लिखा है कि श्री पंडा ने एक साल के अंदर सीएमपीएफ में बहुत सुधार का काम किया है. सभी खातों को आधार से लिंक करने, पेंशन ऑन लाइन करने सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य किये हैं, जिससे सीएमपीएफ के कार्यों में पारदर्शिता आ गयी है. यूनियनों ने प्रधानमंत्री को भेजे गये पत्र की कॉपी कोयला मंत्री व कोयला सचिव को भी भेजी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें