गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
जब्त मवेशी बस्ताकोला गोशाला को सौंपे गये
बरवाअड्डा-बस्ताकोला : बरवाअड्डा पुलिस ने रविवार सुबह जीटी रोड किसान चौक के समीप से अवैध मवेशी लदा कंटेनर जब्त किया. एसएसपी को मनोज रतन चौथे को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कंटेनर में मवेशियों को लाद कर शिवगंज–औरंगाबाद (बिहार) से पानागढ़ (बंगाल) ले जाया जा रहा है.
सूचना पर बरवाअड्डा थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने किसान चौक पर वाहनों की जांच के दौरान कंटेनर (एनएल 01 एल 9793) से 35 मवेशी समेत चार लोगों को पकड़ा. कंटेनर में ठूस-ठूस भरे जाने व दम घुटने से दो मवेशियों की मौत हो गयी थी. कई मवेशियों को गंभीर चोटे भी लगी हुई थी. मवेशियों का मुंह फीता से बांधा हुआ था. पुलिस ने पशु चिकित्सक से जांच कराने के बाद सभी मवेशियों को झरिया गौशाला भेज दिया है. वहीं गिरफ्तार आरोपी मनुटेल शेख, अब्दुल गफूर, दीप नकर कौराती, मजहर नुरी (सभी निवासी मुरादाबाद–सासाराम) के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. पुलिस को आरोपियों के पास से 25 हजार नकद समेत तीन मोबाइल फोन भी मिले हैं.
पुलिस मुख्य आरोपी का पता लगा रही है. थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि अवैध धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी. इधर, मवेशी जब्त होने की जानकारी मिलते ही दर्जनों की संख्या में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व स्थानीय गौ सेवक गौशाला पहुंच गये. पशु चिकित्सालय झरिया व जयरामपुर से दो चिकित्सक डॉ अरुण कुमार व डॉ केके तिवारी ने मवेशियों की जांच की. मौके पर एएसआइ विष्णु सिंह, प्रबंधक मुन्ना पांडे, गुंजन सिंह, लल्लू झा, रमेश पांडे, पप्पू पासवान आदि उपस्थित थे.