11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फहीम गैंग व भांजों के बीच विवाद से तनाव वासेपुर में गैंग्स सजा रहे मोहरें, हो सकती हैं भिड़ंत

धनबाद: वासेपुर में फहीम गैंग व भांजों के बीच शह-मात का खेल चल रहा है. फहीम व भांजों के बीच विवाद से वासेपुर में पहले से ही गुटबंदी है. फहीम जहां घाघीडीह (जमशेदपुर) जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा है, वहीं सभी भांजे जेल से बाहर आ गये है. फहीम की सल्तनत का […]

धनबाद: वासेपुर में फहीम गैंग व भांजों के बीच शह-मात का खेल चल रहा है. फहीम व भांजों के बीच विवाद से वासेपुर में पहले से ही गुटबंदी है. फहीम जहां घाघीडीह (जमशेदपुर) जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा है, वहीं सभी भांजे जेल से बाहर आ गये है. फहीम की सल्तनत का दारोमदार बेटा इकबाल व भतीजा चीकू पर है. फहीम के चारों भांजे एकजुट हो इस सल्तनत को चुनौती दे रहे हैं.

फहीम व भाजों से विवाद में दोनों पक्ष में तनाव है. गैंग से जुड़े लोग भी दो खेमें में बंट गये हैं. अभी दोनों गुट खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं. लेकिन अंदर ही अंदर मोहरें सजायी जा रही है. एक-दूसरे को कानूनी मुकदमे में उलझाने की कोशिश हो रही है. पुलिस अगर क्षेत्र में विशेष रूप से सक्रिय नहीं होती है तो कभी भी विवाद हिंसक रूप ले सकता है. भूली ओपी में पिछले माह जमीन कारोबारी रफीक खान से गोपी व उसके भाइयों पर डेढ़ लाख रुपये रंगदारी मांगने की शिकायत करायी गयी. पुलिस जांच कर ही रही थी कि रफीक ने थाना जाकर लिखित दे दिया कि धोखे से किसी ने गोपी व उसके भाइयों के खिलाफ आवेदन पर उससे हस्ताक्षर करा लिया.

गोपी एंड ब्रदर्स से कोई शिकायत नहीं है. आरोप है कि इकबाल एंड कंपनी ने गोपी ब्रदर्स के खिलाफ शिकायत करायी थी. वासेपुर आरा मोड़ केजीएन मार्केट के समीप पिछले दिनों पार्किंग को लेकर फहीम के भतीजे चीकू व पार्षद निसार आलम के भाई, भतीजे व साले से भिड़ंत हो गयी थी. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई व हथियार चमके. मामला पुलिस तक पहुंचता इसके पहले ही इकबाल व पार्षद ने हस्तक्षेप कर समझौता करा दिया. पार्षद के साले के खिलाफ रेलवे के घर पर कब्जे की शिकायत धनबाद थाना में करायी गयी.

डब्बू की पत्नी ने की पुलिस में शिकायत

अब डब्बू की पत्नी ने इकबाल एंड कंपनी के खिलाफ एसएसपी व बैंक मोड़ थाना में शिकायत की है. बेटी पर हमला मामले मेंं गवाही नहीं देने के लिए धमकाने का आरोप है. कहा जा रहा है कि डब्बू की पत्नी की गवाही से हमला कांड में इकबाल व समर्थकों पर कानूनी शिकंजा कस सकता है. इससे इकबाल परेशान है. वह अभियोजन पक्ष को मैनेज करने में लगा है. इकबाल के खिलाफ शिकायत आने के बाद पुलिस रेस हो गयी है. वैसे पुलिस दोनों पक्ष में विवाद को लेकर स्थिति पर नजर रख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें