11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए मुनीडीह आेपी पर प्रदर्शन

पुटकी : मुनीडीह ओपी क्षेत्र के बरडुभी में विवाहिता की मौत के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में बुधवार को मुनीडीह व आसपास के ग्रामीणों ने मुनीडीह ओपी के बाहर प्रदर्शन किया और प्रशासन के विरोध में नारे लगाये. लोगों ने बताया कि घटना तीन […]

पुटकी : मुनीडीह ओपी क्षेत्र के बरडुभी में विवाहिता की मौत के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में बुधवार को मुनीडीह व आसपास के ग्रामीणों ने मुनीडीह ओपी के बाहर प्रदर्शन किया और प्रशासन के विरोध में नारे लगाये. लोगों ने बताया कि घटना तीन जून रात की है. प्राथमिकी चार जून को दर्ज की गयी.

प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने ओपी प्रभारी हटाओ, मुनीडीह बचाओ के जमकर नारे लगाये. ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी मामले में ओपी प्रभारी का व्यवहार ठीक नही रहता है. मौके पर बरडुभी पंचायत मुखिया के किरण सिंह ने कहा कि अगर पुलिस आरोपी को यथाशीघ्र गिरफ्तार नहीं करती है तो ग्रामीण मुनीडीह ओपी पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे. इसके बाद ओपी प्रभारी रामचंद्र तिवारी के कार्रवाई के आश्वासन पर आंदोलन समाप्त हुआ.

प्रदर्शन में दुबराजडीह पंचायत के उप मुखिया रमेश सिंह, विष्णु सिंह, जितेश सिंह, बामदेव सिंह, पप्पू सिंह, मुकेश सिंह, धनेश्वर सिंह, दुनिया लाल सिंह, अम्बिका सिंह, सरोज सिंह, समरेश सिंह, मो शब्दर अंसारी, अनिल सिंह, मनोज सिंह, हरेंद्र सिंह, सागर सिंह, पिंटू सिंह, अजय सिंह, कुणाल सिंह, संदीप सिंह, विक्रम राय, मोहन आदि शामिल थे. बीते तीन जून की रात मुनीडीह के बरडुभी (बालूडीह) निवासी बच्चन सिंह की पत्नी लक्ष्मी देवी(24 ) का शव संदिग्ध अवस्था में मुनीडीह अस्पताल में छोड़कर ससुराल वाले फरार हो गये थे. इसके बाद नवविवाहिता के पिता के फर्द बयान पर पुलिस ने मृतका के पति बच्चन सिंह, ससुर रंजीत सिंह (बीसीसीएल कर्मी), सास, भैंसूर, गोतनी व अन्य के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, अपनी पुत्री की हत्या के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था. घटना के बाद से मृतका के ससुराल वाले बालूडीह स्थित क्वार्टर तथा बरडुभी गांव के घर पर ताला लगाकर फरार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें