सोमवार को ऊर्जा जीएम के दफ्तर का एसी-फैन बंद करने और उनके साथ दुर्व्यवहार के विरोध में आज धनबाद-बोकारो के विद्युत कर्मियों ने कंबाइंड बिल्डिंग से रैली निकाली जो रणधीर वर्मा चौक होते हुए समाहरणालय पहुंची. उपायुक्त की अनुपस्थिति में एडीएम सप्लाइ को ज्ञापन सौंपा गया. रैली का नेतृत्व झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड अभियंता पदाधिकारी-कर्मचारी समन्वय समिति के पदाधिकारी कर रहे थे. रैली में झारखंड ऊर्जा पावर अभियंता एसोसिएशन, झारखंड ऊर्जा डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन व झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाइ वर्कर्स यूनियन से जुड़े धनबाद व बोकारो के लगभग 300 अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए. रैली में स्वीच बोर्ड ऑपरेटर को छोड़कर धनबाद व बोकारो के सभी विद्युत अभियंताओं व कर्मचारियों ने भाग लिया.
Advertisement
उर्जा विभाग और विधायक में अब शह-मात का खेल
धनबाद: धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा के खिलाफ मंगलवार को बिजली कर्मी सड़क पर उतरे. विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिला प्रशासन को चेतावनी दी गयी कि 72 घंटे में विधायक व भाजपा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई नहीं हुई तो धनबाद समेत राज्य के सभी जिले की बिजली ठप कर दी जायेगी. सोमवार को […]
धनबाद: धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा के खिलाफ मंगलवार को बिजली कर्मी सड़क पर उतरे. विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिला प्रशासन को चेतावनी दी गयी कि 72 घंटे में विधायक व भाजपा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई नहीं हुई तो धनबाद समेत राज्य के सभी जिले की बिजली ठप कर दी जायेगी.
सोमवार को ऊर्जा जीएम के दफ्तर का एसी-फैन बंद करने और उनके साथ दुर्व्यवहार के विरोध में आज धनबाद-बोकारो के विद्युत कर्मियों ने कंबाइंड बिल्डिंग से रैली निकाली जो रणधीर वर्मा चौक होते हुए समाहरणालय पहुंची. उपायुक्त की अनुपस्थिति में एडीएम सप्लाइ को ज्ञापन सौंपा गया. रैली का नेतृत्व झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड अभियंता पदाधिकारी-कर्मचारी समन्वय समिति के पदाधिकारी कर रहे थे. रैली में झारखंड ऊर्जा पावर अभियंता एसोसिएशन, झारखंड ऊर्जा डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन व झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाइ वर्कर्स यूनियन से जुड़े धनबाद व बोकारो के लगभग 300 अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए. रैली में स्वीच बोर्ड ऑपरेटर को छोड़कर धनबाद व बोकारो के सभी विद्युत अभियंताओं व कर्मचारियों ने भाग लिया.
भयभीत हैं राज्य भर के बिजली कर्मचारी
झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन के प्रदेश महामंत्री रामकृष्णा सिंह व झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कर्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद सिंह ने कहा कि विधायक व उनके समर्थकों ने महाप्रबंधक के कार्यालय कक्ष में घुसकर असंवैधानिक भाषा का प्रयोग किया. गाली-गलौज एवं धक्का-मुक्की करते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचायी. ऐसे दोषी लोगों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. क्योंकि इस घटना से विद्युत कर्मी काफी भयभीत हैं. इसके पूर्व भी विद्युत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस तरह की घटनाओं का सामना करना पड़ा है. इस तरह की गुंडागर्दी बंद नहीं की गयी तो विद्युत शक्ति उप केंद्र एवं अन्य कार्यालयों में भी तोड़-फोड़ बढ़ जायेगी.
डीवीसी से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाये
यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि डीवीसी से पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है. इसमें ऊर्जा निगम क्या करेगा. जो बिजली मिल रही है, वह रोटेशन के माध्यम से उपभोक्ताओं को उपलब्ध करायी जा रही है. जिला प्रशासन से आग्रह है कि डीवीसी प्रबंधन से वार्ता करे और ऊर्जा निगम को पर्याप्त बिजली दिलाने की पहल करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement