23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चितरा कोलियरी की सिक्योरिटी टीम ने डंपर से अवैध कोयला बेचते लोगों पर की कार्रवाई, डंपर जब्त कर पुलिस के हवाले किया

चितरा कोलियरी से निकलने वाले डंपरों से कोयला चोरी की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सिक्योरिटी टीम ने कार्रवाई की और डंपर जब्त किया. हालांकि कोयला चोरी कर रहे लोग मौके से भाग गये.

प्रतिनिधि, चितरा. इसीएल सिक्योरिटी, सीआइएसएफ व बिंदापाथर पुलिस ने कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के लिए संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया, जिसमे कोयला डंपर से कोयला बेचते कुछ लोगों को देखकर रोका. चितरा कोलियरी सिक्योरिटी टीम को देखकर लोग मौके पर मौजूद आठ से दस लोग भाग गये. वहीं वाहन का ड्राइवर और खलासी भी वाहन छोड़कर भाग गया. सिक्योरिटी टीम ने वाहन को जब्त कर जामताड़ा पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में सिक्योरिटी इंस्पेक्टर अनूप कुमार ने कहा कि कोयला चोरी पर रोक लगाने के लिए चितरा-जामताड़ा मुख्य सड़क स्थित सोरेनपाड़ा के समीप छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें एक कोयला लोड डंपर से कोयला बेचते लोगों को देखने पर कार्रवाई की गयी. हालांकि मौके से सभी आरोपी भाग गये. सिक्योरिटी इंस्पेक्टर ने बताया कि वाहन को जब्त कर पुलिस को लिखित शिकायत भी दी गयी है. कहा कि कोयला ढुलाई के दौरान कोयला बेचने की लगातार खबरे मिल रही थी. बताया कि कोयला के अवैध धंधे में लगे लोग कोलियरी से निकलने वाले वाहनों को रास्ते में रोककर कोयले की चोरी करते हैं. मौके पर जैनुल अंसारी, बिंदापाथर थाना प्रभारी कुंदन कुमार, सीआइएसएफ इंस्पेक्टर एमएन पांडेय, एसआइआर के शर्मा व टीम में अन्य जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें