देवघर : मनरेगा कर्मचारियों ने शनिवार को मांगों के समर्थन में समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. कर्मचारियों ने कहा कि मनरेगा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय को किसी अन्य के द्वारा हैक कर मैसेज को फेसबुक पर पोस्ट कर फंसाया गया है. इसमें सुशील पांडेय दोषी नहीं हैं.
मनरेगा कर्मचारियों पर केस दर्ज कर मांगों पर पर्दा डालने का प्रयास हो रहा है. छह जून को पूरे जिले के सभी मनरेगा कर्मचारी व अनुबंध कर्मचारी महासंघ के सदस्य केस वापस होने तक देवघर प्रखंड में घेरा डालो-डेरा डालो के तहत अनिश्चितकाल तक प्रखंड मुख्यालय को जाम करेंगे. मनरेगा कर्मचारियों ने डीसी को भी ज्ञापन देकर सुशील पांडेय पर दर्ज मुकदमा वापस करने की मांग की है. धरना में हृदयनारायण, जीतेंद्र झा, भवेश कुमार समेत टेट पास वंचित संघ के राजेश झा, अशोक महथा, अशोक कुमार यादव, रोहित कुमार व नंदलाल आदि थे.