मोदी फेस्ट का दूसरा दिन. सांसद ने लिया जायजा
Advertisement
प्रदर्शनी के जरिये जागरुकता
मोदी फेस्ट का दूसरा दिन. सांसद ने लिया जायजा देवघर : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के तीन साल पूरे होने पर उपलब्धियों को लेकर पूरे देश में मोदी फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में देवघर के आरएल सर्राफ हाई स्कूल मैदान में चल रहे मोदी फेस्ट के दूसरे […]
देवघर : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के तीन साल पूरे होने पर उपलब्धियों को लेकर पूरे देश में मोदी फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में देवघर के आरएल सर्राफ हाई स्कूल मैदान में चल रहे मोदी फेस्ट के दूसरे दिन शाम को प्रदर्शनी देखने तथा योजनाओं की जानकारी लेने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे. फेस्ट के दूसरे दिन गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और जायजा लिया.
उन्होंने काउंटर पर घूम-घूम कर केंद्र की योजनाओं की जानकारी देने वाले वोलेंटियरों से मिले. इस अवसर पर उन्होंने फेस्ट में मौजूद लोगों को संबोधित किया और केंद्र सरकार की तीन साल की उपलब्धियों की चर्चा की. सांसद ने कहा कि इस फेस्ट का उद्देश्य सरकार की तीन साल की उपलब्धियों व जनोपयोगी योजनाओं को जनता तक पहुंचाना है, ताकि अधिक से अधिक लोग केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें.
लोक कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार
इस फेस्ट में केंद्र सरकार ने तीन साल में जितनी लोक कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है, उसके बारे में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें. मोदी फेस्ट में जीएसटी, मेक इन इंडिया, कैशलेस अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. वहीं स्किल इंडिया से जुड़कर स्वरोजगार के अवसर पैदा करना, ग्रामीण बीपीएल परिवार की महिलाएं घरों में गैस चूल्हे पर खाना बनाये, इसके लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, डिजीटल इंडिया, भारत नेट के जरिए गांवों को जोड़ना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना आदि से लोग लाभान्वित हो रहे हैं. इस अवसर पर कार्यक्रम के को-अॉर्डिनेट सुनील चौधरी के अलावा काफी संख्या में जिलाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता, महामंत्री संतोष उपाध्याय, मुकेश पाठक, सोनाधारी झा, अभय आनंद, भाजपा महिला जिलाध्यक्ष विजया सिंह, बबलू सिंह, केडी चौधरी आदि मौजूद थे.
उपलब्धियों भरा है तीन साल का कार्यकाल : निशिकांत
केंद्र सरकार की योजनाओं की दी जा रही जानकारी
मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर चल रहा फेस्ट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement