लड़कियों की मांग को देखते मोहनपुर रूट में बसों का परिचालन किया जायेगा. सुविधा लेने वाली प्रत्येक छात्रा से छह सौ रुपये मासिक शुल्क लिया जायेगा. बस की सेवा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाली लड़कियों से तीन माह का एकमुश्त किराया वसूल किया जायेेगा. बसों से आवागमन करने वाली लड़कियों को कॉलेज प्रशासन की आेर से परिचय पत्र भी दिया जायेगा. बस से आवागमन करने वाली छात्राओं को साथ में परिचय पत्र रखना अनिवार्य होगा. अन्य कॉलेज की छात्राओं को भी इस रूट में बस से आवागमन के लिए कॉलेज प्रशासन से अनुमति लेने के साथ-साथ निर्धारित शुल्क के साथ परिचय पत्र निर्गत कराना अनिवार्य हो गया है.
Advertisement
बाजला कॉलेज की छात्राएं अब बस से करेंगी आवागमन
देवघर : ग्रामीण क्षेत्र से रोजाना कॉलेज आने वाली छात्राओं के लिए खुशखबरी है. उन्हें अब कॉलेज आने-जाने में परेशानी नहीं होगी. रमा देवी बाजला महिला काॅलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को आवागमन के लिए कॉलेज की ओर से जल्द ही बस की सुविधा दी जायेगी. मानव संसाधन विकास विभाग (एचआरडी) झारखंड द्वारा अत्याधुनिक 50 […]
देवघर : ग्रामीण क्षेत्र से रोजाना कॉलेज आने वाली छात्राओं के लिए खुशखबरी है. उन्हें अब कॉलेज आने-जाने में परेशानी नहीं होगी. रमा देवी बाजला महिला काॅलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को आवागमन के लिए कॉलेज की ओर से जल्द ही बस की सुविधा दी जायेगी. मानव संसाधन विकास विभाग (एचआरडी) झारखंड द्वारा अत्याधुनिक 50 सीट वाली बस सहित एक ड्राइवर कॉलेज को उपलब्ध कराया जायेगा. बस का मेंटनेंस सहित कंडक्टर को मासिक भुगतान करने का उत्तरदायित्व कॉलेज प्रशासन का होगा.
बाजला कॉलेज में नये शैक्षणिक सत्र से लागू होगा ड्रेस कोड
रमा देवी बाजला महिला कॉलेज में नये शैक्षणिक सत्र से छात्राओं को ड्रेस कोड का अनुपालन करना होगा. उनका ड्रेस का रंग सफेद व लाल होगा. प्राचार्या डॉ नीरजा दूबे ने बताया कि इंटरमीडिएट सी-वन एवं स्नातक खंड दो में दाखिला लेने वाले छात्राओं को कॉलेज द्वारा ही निर्धारित शुल्क लेकर ड्रेस उपलब्ध कराया जायेगा. इसके अलावा अन्य कक्षा की छात्राओं को ड्रेस उपलब्ध कराया जायेगा. प्राचार्य का दावा है कि शैक्षणिक सत्र से ड्रेस कोड लागू होने के बाद अगले कुछ महीनों में इसे शत-प्रतिशत पूरा कर लिया जायेगा.
‘एचआरडी द्वारा जल्द ही बस उपलब्ध करायी जायेगी. साथ ही ड्राइवर का मासिक भुगतान विभाग द्वारा किया जायेगा. मोहनपुर रूट में बस का परिचालन किया जायेगा. प्रत्येक छात्रा से हर माह छह सौ रुपये किराया लिया जायेगा. आवागमन के लिए उन्हें परिचय पत्र भी दिया जायेगा.
– डॉ नीरजा दूबे
प्राचार्या, आरडीबीएम कॉलेज देवघर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement