टीम में शामिल देवघर डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने बताया कि डिगरिया पहाड़ लगभग पांच सौ हेक्टेयर में फैला हुआ है. पहाड़ को नेशनल पार्क के रूप में विकसित करने के लिए पहाड़ के ऊपरी हिस्से में किसी प्रकार का स्थायी निर्माण नहीं किया जायेगा. पार्क की सुरक्षा के लिए चारों ओर से चहारदीवारी का निर्माण किया जाएगा.
Advertisement
जसीडीह : डिगरिया पहाड़ में पांच सदस्यीय टीम ने किया सर्वेक्षण, 500 हेक्टेयर में बनेगा नेशनल पार्क
जसीडीह: जसीडीह स्थित डिगरिया पहाड़ में नेशनल पार्क बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. गुरुवार को पांच सदस्यीय टीम ने डिगरिया पहाड़ का जायजा लिया. टीम के सदस्यों ने पहाड़ के चारों और फैले जंगल की स्थिति का आकलन किया तथा इस जंगल में रहने वाले जीव-जन्तु सहित औषधीय पौधों के बारे में जानकारी […]
जसीडीह: जसीडीह स्थित डिगरिया पहाड़ में नेशनल पार्क बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. गुरुवार को पांच सदस्यीय टीम ने डिगरिया पहाड़ का जायजा लिया. टीम के सदस्यों ने पहाड़ के चारों और फैले जंगल की स्थिति का आकलन किया तथा इस जंगल में रहने वाले जीव-जन्तु सहित औषधीय पौधों के बारे में जानकारी ली.
इस चहारदीवारी में जीव-जंतुओं की कलाकृति बनाने का प्रस्ताव दिया जायेगा. डीएफओ ने बताया कि पहाड़ के ऊपरी हिस्से में टेलीस्पॉट लगाया जाएगा. इससे पर्यटक आसपास का नजारा देख सकेंगे. वहीं पार्क के निचले हिस्से में सिर्फ पांच छोटे-छोटे भवनों का निर्माण कराया जायेगा. साथ ही पार्क में प्रवेश के लिए एक ही मुख्य गेट होगा. पार्क में बनाये जाने वाले सभी भवन वास्तु शस्त्र के अनुसार बनाये जायेंगे. पार्क की सुरक्षा के लिए वाच टावर भी लगाया जाएगा. सर्वेक्षण में वायोटेक्स फ्लोरीन कोलकाता की निदेशक प्रियंका मुखर्जी, गौतम साहा, बिनोद मांझी, नरेश झा, धनंजय खवाड़े, आरएन सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement