13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि मंत्री ने किया 52 लाख के श्रृंखलाबद्ध चेक डैम निर्माण कार्य का शिलान्यास

सारठ: सारठ के कपसा – पिंडारी जोरिया में 52 लाख की लागत से लघु सिंचाई विभाग के तहत श्रृंखलाबद्ध चेक डैम निर्माण कार्य का शिलान्यास कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने किया. कृषि मंत्री ने कहा कि चेक निर्माण की बात पंचायत में आयोजित जनता दरबार के दौरान ग्रामीणों ने रखी थी. मंत्री ने कहा कि […]

सारठ: सारठ के कपसा – पिंडारी जोरिया में 52 लाख की लागत से लघु सिंचाई विभाग के तहत श्रृंखलाबद्ध चेक डैम निर्माण कार्य का शिलान्यास कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने किया. कृषि मंत्री ने कहा कि चेक निर्माण की बात पंचायत में आयोजित जनता दरबार के दौरान ग्रामीणों ने रखी थी. मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में कई चेक डैम व चार बीयर निर्माण की स्वीकृति दिलायी जायेगी.

इस दौरान कचुवाबांक पंचायत के मुखिया अब्दुल मियां, उपमुखिया मो कयूम अंसारी, विष्णु राय, बीस सूत्री सदस्य देबु पोद्दार, डा इकरामुल, जेई महेश कुमार, रघु यादव, मुर्शीद अंसारी, महफूज अंसारी, उदय झा, सलीम अंसारी, सुलेमान अंसारी, मनीर मियां, तसलीम मियां, शहनाज बीबी, सनाउल अंसारी, सब्बीर अंसारी, नजरूज अंसारी आदि थे.

पंचायतों को बालू लेने की दी जायेगी छूट, कैबिनेट में आयेगा प्रस्ताव: कृषि मंत्री
सारठ. कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने चेक डैम शिलान्यास के बाद पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री आवास, इंदिरा आवास, मनरेगा कूप व घर बनाने के लिए बालू में कोई शुल्क देय नहीं होगा. जल्द ही इसे लेकर प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जायेगा. मुख्यमंत्री ने इसकी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि बालू को लेकर सरकारी योजना प्रभावित हो रही है. कई गरीब अपना घर नहीं बना पा रहे हैं. आये दिन क्षेत्र में ग्रामीण उनके समक्ष समस्या रख रहे हैं. इसे लेकर वह काफी गंभीर हैं. पंचायत अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा योजना, ईंट बनाने, अपने घर बनाने के लिए बालू में शुल्क नहीं देय होगा, जल्द ही कैबिनेट की मुहर लग जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें