विद्युत पोल व ट्रांसफाॅर्मर के इंस्टालेशन में क्या गड़बड़ियां हुई है, जो आने वाले दिनों में विद्युत विभाग की परेशानी का सबब बन सकती है. इस बात की जानकारी होने पर ट्रेनिंग सेशन में मौजूद अधीक्षण अभियंता(एसई) शुभंकर झा ने एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर व उनके कर्मियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि त्रुटियां गंभीर हैं. ऐसे में आरइसी गाइडलाइन का पालन कर सुधार करें. साथ ही जिन टोलों में विद्युतिकरण हो चुका है, उनकी सूची तैयार कर सर्किल कार्यालय को मुहैया करायें, ताकि 33 हजार फीडर पर पड़ने वाले अतिरिक्त लोड से पहले उसकी तैयारी की जा सके.
वहीं छुटे हुए टोलों को चार्ज करने के लिए क्या कुछ कदम उठाये गये हैं. इस बात की विस्तृत जानकारी कार्यालय को मुहैया करायी जाये. इस अवसर पर विद्युत डिवीजन, देवघर के इइ गोपाल प्रसाद, टेक्निकल इइ गौतम मुखर्जी, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के एइ शेखर सुमन, मृणाली कुमारी, मधुपुर एइ विनोद कुमार, सारठ के एइ मुरलीधर प्रसाद, मोहनपुर जेइ अरविंद कुमार, गोपी किशन के प्रोजेक्ट मैनेजर समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.