देवघर: नगर व कुंडा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को 109 बाइक की चेकिंग कर जुर्माना वसूली की गयी. इस दौरान अधिकांश बाइक के आगे प्लेट पर नंबर अंकित नहीं था. सभी से फाइन वसूली कर गाड़ी छोड़ा गया.
इसकी जानकारी देते हुए सीसीआर डीएसपी कन्हैया उपाध्याय ने कहा कि नगर थाने के सामने 47 व कुंडा थाने के सामने 62 बाइक की चेकिंग कर 10,900 रुपये की फाइन वसूली की गयी.
उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले भर में सघन बाइक चेकिंग करायी जा रही है. चेकिंग में पुलिस, पदाधिकारियों व अन्य वरिष्ठ लोगों के वाहनों से भी फाइन की गयी. गुरुवार को फाइन वसूली से 40 हजार रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई. नगर पुलिस ने 171, सीसीअर द्वारा 88, बाजला चौक के पास 47, मंदिर क्षेत्र में 43 व कुंडा क्षेत्र में 50 वाहनों की चेकिंग कर फाइन वसूली की गयी थी.