देवघर: खुलेआम शहर में यातायात नियम की धज्जियां उड़ रही है. नो इंट्री जोन में दबंगों व पुलिस की गठजोड़ से दिन भर भारी वाहनों का आवागमन होते रहता है. इसे रोकने वाले कोई नहीं हैं.
इस पर दिन भर झौसागढ़ी से फव्वारा चौक तक जाम लगते-छूटते रहता है. जाम से लोगों को परेशानी होती है. इस पर रोक लगाने वाला कोई नहीं है. एक-दो पुलिस वाले रास्ते में नजर जरूर आते हैं लेकिन वाहनों को रोकने में नहीं बल्कि उसे पार कराने में दिलचस्पी लेते हैं. इस संबंध में यातायात विभाग से पूछने पर किसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
बाजार समिति गेट से मंदिर मोड़ तक उचक्कों का आतंक : बाजार समिति गेट से मंदिर मोड़ तक उच्चकों का आतंक कायम है. इस होकर भले लोगों को गुजरने में भी नागवार लगता है. अगर कोई मजबूरी में इस पथ होकर गुजरते भी हैं तो तेज गति में निकल जाने में ही भलाई समझते हैं. इस संबंध में लोग करें भी तो क्या सूत्र बताते हैं कि रात को एसपी के सरकारी नंबर पर कॉल करने पर रिस्पांस ही नहीं मिलता है. वहीं रात को नियमित इस रास्ते में पुलिस गश्ती भी नहीं गुजरती है. इससे आम लोगों में भय का माहौल कायम है.