11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवशंकर हत्याकांड में मुख्य आरोपित गिरफ्तार

मोहनपुर : झालर गांव में गुरुवार को शादी में मीट नहीं खिलाने पर दुल्हे के चाचा शिवशंकर यादव की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित विक्की राउत को गिरफ्तार कर लिया. मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने नाटकीय ढंग से सारठ थाना क्षेत्र आरोजोरी पुल के पास विक्की राउत को गिरफ्तार किया. […]

मोहनपुर : झालर गांव में गुरुवार को शादी में मीट नहीं खिलाने पर दुल्हे के चाचा शिवशंकर यादव की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित विक्की राउत को गिरफ्तार कर लिया. मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने नाटकीय ढंग से सारठ थाना क्षेत्र आरोजोरी पुल के पास विक्की राउत को गिरफ्तार किया.

विक्की अपने दोस्त के साथ मधुपुर के रास्ते बाहर भागने की तैयारी में था. शुक्रवार रात करीब नौ बजे थाना प्रभारी दीपक कुमार ने नाटकीय ढंग से विक्की को आेवरटेक किया व उसे गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए झालर समेत आसपास के गांवों में ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी, लेकिन अन्य आरोपित फरार है. गांव में दूसरे दिन भी तनाव रहने से पुलिस देर रात तक कैंप करती रही. बुधवार को शिव शंकर के भतीजे शिव नारायण यादव की बरात रघुनाथपुर पंचायत के गोरे गांव में गयी थी.

बरात से लौटने के बाद मीटन नहीं खिलाने पर दुल्हे के चाचा शिव शंकर यादव को कुदाल से काटकर हत्या कर दी. इस मामले में विक्की राउत, महेंद्र राउत, जीतन राउत, बली राउत, भवेश राउत, बबलू राउत, रमेश राउत, भूखन राउत व दिनेश राउत पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज है.

शादी में मीट नहीं खिलाने को लेकर दुल्हे की चाचा की हुई थी हत्या
विक्की अपने दोस्त के साथ मधुपुर के रास्ते बाहर भागने की तैयारी में था
नाटकीय ढंग से सारठ के आरोजोरी पुल के पास से किया गया गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें