राहत मोहनपुर में चौपा-हंसडीहा एनएच के किनारे अब नहीं सजेगी दुकानें
Advertisement
फुटपाथ दिलायेगा जाम से निजात
राहत मोहनपुर में चौपा-हंसडीहा एनएच के किनारे अब नहीं सजेगी दुकानें देवघर : अगर आप बुधवार को देवघर से भागलपुर, गोड्डा व साहिबगंज की ओर जा रहे हैं तो मोहनपुरहाट के पास जाम में फंसने की संभावना बनी रहती है. बुधवार को संताल परगना का सबसे बड़ा हाट मोहनपुर बाजार में लगता है. हाट के […]
देवघर : अगर आप बुधवार को देवघर से भागलपुर, गोड्डा व साहिबगंज की ओर जा रहे हैं तो मोहनपुरहाट के पास जाम में फंसने की संभावना बनी रहती है. बुधवार को संताल परगना का सबसे बड़ा हाट मोहनपुर बाजार में लगता है. हाट के दिन सड़क किनारे सैकड़ों की संख्या में दुकानें सज जाती है, इस वजह से दो पहिया वाहन समेत कई बड़े-बड़े वाहनों को जाम से गुजरना पड़ता है. अगर एंबुलेंस भी है तो उसे भी जाम का सामना करना पड़ता है. रोजी-रोटी के लिए फुटपाथ पर दुकानें लगायी जाती है.
अब चौपा-हंसडीहा नेशनल हाइवे का निर्माण होने से स्थायी तौर पर वाहनों को जाम से मुक्ति मिलनेवाली है. निर्माणाधीन चौपा-हंसडीहा सड़क पर मोहनपुरहाट के पास दोनों किनारे फुटपाथ का निर्माण होगा. यह फुटपाथ डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़ी होगी. फुटपाथ का निर्माण नाले के ऊपर होगा. नीचे से नाला रहेगा व ऊपर फुटपाथ पर लोग चलेंगे. इस मार्ग पर एनएच के पास कुल 25 मीटर जमीन है. वर्तमान में एनएच 14 मीटर जमीन पर ही काम कर रही है. इसमें दस मीटर पिच की सड़क बनेगी व शेष जमीन पर नाला बनेगा. एनएच तैयार हो जाने के बाद दस मीटर सड़क पर वाहन चलेगी. लोग पैदल आने-जाने के लिए फुटपाथ का प्रयोग करेंगे. इससे वाहन बेररोक-टोक आवागमन करेगी. साप्ताहिक हाट में भी सड़क जाम नहीं होगा. चूंकि दस मीटर रोड तैयार होने के आद दुकानें फुटपाथ के बाहर ही लगेंगे. दुर्घटनाओं से बचने के लिए मोहनपुरहाट का यह प्राक्क्लन तैयार किया गया है.
चल रहा पुल निर्माण कार्य
चौपा-हसंडीहा एनएच का कार्य 60 फीसदी हो चुका है. इस मार्ग पर कई पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. दुर्घटना वाली जोन रमजोरिया पर भी पुल का निर्माण चल रहा है. मोहनपुरहाट में जल्द नाला का निर्माण चालू होगा, इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. हाट में भीड़ की वजह से कार्य करने में थोड़ी परेशानी हो रही है, इसलिए विभाग क्रमबद्ध निर्माण कार्य चालू करने की तैयारी में है.
कहते हैं इइ
चौपा-हंसडीहा सड़क पर मोहनपुरहाट के पास एनएच का कुल 25 मीटर जमीन है. वर्तमान में एनएच 14 मीटर जमीन पर ही काम कर रही है. इसमें दस मीटर राेड व दोनों किनारे नाला पर फुटपाथ का निर्माण होगा. यह फुटपाथ डेढ़ -डेढ़ मीटर चौड़ी होगी. रोड बनने के बाद एनएच पर दुकानें नहीं लग सकती है. इससे वाहनों को जाम से मुक्ति मिलेगी.
– रामबदन सिंह, कार्यपालक अभियंता, एनएच, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement