बासुकिनाथ (देवघर) : जरमुंडी के बासुकीनाथ-दुमका मुख्य मार्ग पर बुधवार को सरडीहा गांव के समीप टैंकर व कार की टक्कर हो गयी. इस घटना में समस्तीपुर जिले के मोहनपुर के सुशीला देवी (70 वर्ष), विनिता देवी (45 वर्ष), उषा देवी (35 वर्ष), सुनीता देवी (28 वर्ष), रेणु देवी (24 वर्ष), रेखा देवी (30 वर्ष), सपना कुमारी (10 वर्ष), छोटी कुमारी (4 वर्ष) व मनोज ठाकुर (46 वर्ष) घायल हो गये. घायलों ने बताया कि वे सभी अपने बच्चों को बासुकीनाथ में मुंडन संस्कार करा कर तारपीठ जाने के लिए दुमका रोड में जा रहे थे. तेज गति में सामने से आ रहे अनियंत्रित टैंकर ने कार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी,
जिसमें सभी यात्री घायल हो गये. कार के सामने का भाग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना मिलने के बाद एएसआइ साहेब कुंवर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जरमुंडी पहुंचाया गया. डाॅक्टर ने सभी यात्रियों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल सुशीला देवी एवं उषा देवी काे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया. पुलिस ने टैंकर व कार को जब्त कर लिया है.