19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे को आमंत्रित कर रहे बिजली के तार

बदहाली बाबा मंदिर के फुट ओवरब्रिज से सटा है बिजली तारों का मकड़जाल देवघर : बाबा मंदिर में सुलभ जलार्पण के लिए बनाये गये फुट ओवरब्रिज से सटा बिजली तारों का मकड़जाल दुर्घटना का आमंत्रित कर रहा है. इन बिजली के तार में अगर कभी भी शॉर्ट सर्किट होती है, तो बड़ी दुर्घटना की संभावना […]

बदहाली बाबा मंदिर के फुट ओवरब्रिज से सटा है बिजली तारों का मकड़जाल

देवघर : बाबा मंदिर में सुलभ जलार्पण के लिए बनाये गये फुट ओवरब्रिज से सटा बिजली तारों का मकड़जाल दुर्घटना का आमंत्रित कर रहा है. इन बिजली के तार में अगर कभी भी शॉर्ट सर्किट होती है, तो बड़ी दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. इस ओवरब्रिज में भीड़ के दिनों में सैकड़ों लोग एक बार में कतारबद्ध होते हैं.
एेसे में अगर करंट प्रवाहित हो जाये तो घटना का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है.
टीम ने तार को बताया था खतरनाक : करीब छह माह पहले उपायुक्त के निर्देश पर टीम ने ओवरब्रीज का निरीक्षण कर बिजली के तार को तुरंत हटाने संबंधी रिपोर्ट सौंपी थी. इसके बावजूद इसे मंदिर प्रशासन व बिजली विभाग द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है और तार वैसे ही लटका हुआ है. तार को अन्यत्र शिफ्ट नहीं किया जा रहा है.
करंट से पहले भी कई श्रद्धालुओं की जा चुकी है जान : कई वर्ष पूर्व श्रावणी मेले के दौरान पाठक धर्मशाला गली में कतार में लगे कांवरियों के ऊपर बिजली के तार गिरने से कई कांवरियों की जान जा चुकी है. बावजूद विभाग द्वारा इससे सबक नहीं लिया जा रहा है और लापरवाही बरती जा रही है.
क्या कहते हैं मंदिर प्रभारी
इस दिशा में कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग को तार हटाने के लिए पत्र लिखा जा रहा है. सभी व्यवस्था को दो दिन के अंदर ठीक कर लिया जायेगा.
-बीके झा, मंदिर प्रभारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें