फेडरेशन गठन की फाउंडेशन सेरेमनी का आयोजन
Advertisement
संताल परगना के औद्योगिक विकास पर किया गया मंथन
फेडरेशन गठन की फाउंडेशन सेरेमनी का आयोजन देवघर में होगा फेडरेशन अॉफ संताल परगना चेंबर अॉफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का मुख्यालय देवघर : संताल परगना के विभिन्न चेंबर के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में फेडरेशन गठन की फाउंडेशन सेरेमॉनी का आयोजन होटल रिलेक्स के सभागार में किया गया. इस अवसर पर सभी चेंबर के सदस्यों ने […]
देवघर में होगा फेडरेशन अॉफ संताल परगना चेंबर अॉफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का मुख्यालय
देवघर : संताल परगना के विभिन्न चेंबर के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में फेडरेशन गठन की फाउंडेशन सेरेमॉनी का आयोजन होटल रिलेक्स के सभागार में किया गया. इस अवसर पर सभी चेंबर के सदस्यों ने इस बात पर बल दिया कि पूरे संताल परगना को मिलाकर फेडरेशन अॉफ संताल परगना चेंबर अॉफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का गठन हो.
उद्यमियों ने महसूस किया कि क्षेत्र की जनता को लाभ पहुंचाने, सरकारी योजनाओं में व्यापक भागीदारी व मार्गदर्शन के लिए एकीकृत व्यावसायिक व औद्योगिक संगठन का अभाव था. जो संताल परगना में औद्योगिक विकास की नींव रखे. इस विषय को लेकर तमाम चेंबर के प्रतिनिधियों ने मंथन किया. जिसमें तय हुआ कि एसपीयाडा का मुख्यालय देवघर है.
इसी तरह फेडरेशन का मुख्यालय भी देवघर ही होगा. फेडरेशन अॉफ झारखंड चेंबर अॉफ कॉमर्स के संताल परगना उपाध्यक्ष प्रदीप बाजला को सर्वसम्मति से संताल परगना फेडरेशन का संयोजक चुन लिया गया. मंथन के दौरान यह बात सामने आयी कि संताल के जिलों में सक्रिय व्यावसायिक व औद्योगिक चेंबर व संगठन पूरे संताल परगना में काम करने में सक्षम नहीं है, इसलिए संताल स्तर पर फेडरेशन की जरूरत है.
फेडरेशन अॉफ झारखंड चेंबर के संप उपाध्यक्ष प्रदीप बाजला ने कहा कि संताल के तमाम चेंबर कि इच्छा के अनुरूप फेडरेशन के गठन की घोषणा करते हैं. 2016 में देवघर चेंबर ने संताल परगना मेगा ट्रेड फेयर सह विकास मेला का आयोजन कर इसकी नीव रखी थी. फेडरेशन के गठन से संताल के सभी चेंबर, व्यावसायिक व औद्योगिक संगठन एकजुट होकर स्टार्ट अप, कैशलेस, मेक इन इंडिया के अलावा आधारभूत संरचना आदि के निर्माण में भागीदारी दे सकेंगे तथा इस क्षेत्र के विकास को तेज कर सकेंगे.
सेरेमॉनी में ये हुए शामिल : प्रदीप बाजला, तारकेश्वर सिंह, विनय माहेश्वरी, जीवन प्रकाश, सुरेंद्र सिंघानिया, अशोक सर्राफ, अशोक सरावगी, शिव कुमार सर्राफ, गौतम बाजला, प्रेम अग्रवाल, पंकज मोदी, आशीष झा, अनिल टेकरीवाल, शंकर लाल सिंघानिया, पंकज पेचरीवाल, अशोक शर्मा, रमेश बाजला सहित कई प्रतिनिधि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement