11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबू के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प

कार्यक्रम . िजले के िवभिन्न राजनीितक संगठनों ने मनायी वीर कुंवर िसंह की जयंती विभिन्न सामाजिक संगठनों ने बाबू कुंवर सिंह की जयंती पर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प िलया. देवघर : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ के तत्वावधान में वीर कुंवर सिंह की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर कई कार्यक्रम का […]

कार्यक्रम . िजले के िवभिन्न राजनीितक संगठनों ने मनायी वीर कुंवर िसंह की जयंती

विभिन्न सामाजिक संगठनों ने बाबू कुंवर सिंह की जयंती पर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प िलया.
देवघर : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ के तत्वावधान में वीर कुंवर सिंह की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम विशाल रैली निकाली गयी. यह हदहदिया पुल स्थित महासंघ के कार्यालय से निकल कर देवघर कॉलेज रोड, बाइपास रोड, प्रोफेसर काॅलोनी, बिलासी, बैद्यनाथपुर, मंदिर मोड़, डोमासी, झरना चौक, बजरंगी चौक, राय एंड कंपनी, टावर चौक होते हुए वीअाइपी चौक स्थित वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा के सामने समापन किया गया.
मौके पर वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इसके उपरांत इंडोर स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें नटराज डांस एकेडमी के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम पेश कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष धनंजय सिंह, सतीश सिंह चौहान, मिथिलेश कुमार सिंह, नीलांबर सिंह, अमर सिंह, संजय सिंह, दीपक सिंह, रामचंद्र सिंह, रूपेश सिंह, मधुकर सिंह, राहुल सिंह आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.
क्या कहा अतिथियों ने : पूर्व सांसद लवली आनंद ने कहा कि महिलाएं अबला नहीं है. जब जब जरुरत पड़ी है. महिलाओं ने कुर्बानी दी है. रणक्षेत्र में उतरी है. आज के दौर में महिला खेल, पढ़ाई, राजनीति हरेक क्षेत्र में आगे हैं. गुस्से को ताकत बनाने की कोशिश करें. 12 साल से मेरे निर्दोष पति जेल में हैं. राजनीतिक षड़यंत्र का शिकार हुए हैं. पूरे समाज से आह्वान है कि सच्चाई को सामने लाने के लिए एक मंच पर आकर साथ दें.
पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह उर्फ विक्की ने कहा कि वीर कुंवर सिंह ने अंगरेजों से लड़ाई लड़ कर अपनी अलग पहचान बनायी है. उन्होंने जात-पात का भेदभाव नहीं किया. सभी जातियों को साथ लेकर चला. उनसे शिक्षा लेने की जरुरत है. आज सब लोग एक जगह होने के बाद भी जात-पात में बंट गये हैं. हमारा समाज एक जगह होने के बाद भी एकता नहीं है. उन्होंने कहा कि गरीब, असहाय, महिला आदि जो भी याचक बन कर आये. उनकी रक्षा अवश्य करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें