देवघर/रांची : सीबीएसइ के विद्यार्थियों को रिजल्ट के लिए भी इंतजार करना होगा. खासकर 12वीं का रिजल्ट एक सप्ताह देरी से घोषित होने की संभावना है. अभी तक 12वीं का रिजल्ट 22 से 25 मई तक घोषित कर दिया जाता था. सीबीएसइ सूत्रों के अनुसार इस बार 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 30 मई तक घोषित होगा. वहीं 10वीं का रिजल्ट 20 मई तक घोषित कर दिया जायेगा.
Advertisement
18 से 20 मई के बीच निकलेगा आइसीएसइ बोर्ड का रिजल्ट
देवघर/रांची : सीबीएसइ के विद्यार्थियों को रिजल्ट के लिए भी इंतजार करना होगा. खासकर 12वीं का रिजल्ट एक सप्ताह देरी से घोषित होने की संभावना है. अभी तक 12वीं का रिजल्ट 22 से 25 मई तक घोषित कर दिया जाता था. सीबीएसइ सूत्रों के अनुसार इस बार 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 30 मई तक घोषित […]
कई विषयों के मूल्यांकन पूरे
परीक्षा देर से शुरू होने के बावजूद आइसीएसइ 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट समय पर घोषित किया जायेगा. इस बार 18 से 20 मई के बीच रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा. इसको लेकर बोर्ड ने तैयारी भी शुरू कर दी है. परीक्षा के साथ मूल्यांकन प्रक्रिया भी चल रही है. कई विषयों के मूल्यांकन पूरे भी कर लिये गये हैं. उत्तर पुस्तिका का डिजिटल मूल्यांकन चल रहा है़ इस कारण मूल्यांकन में समय काफी कम लग रहा है.
चुनाव के कारण परीक्षा देर से
पांच राज्यों में चुनाव होने के कारण 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा आठ दिन देरी से शुरू हुई थी. इस चुनाव का असर अब रिजल्ट पर भी होने जा रहा है. चुनाव के कारण कई मुख्य विषय के परीक्षा शेड़्यूल में भी बदलाव किया गया था. इन विषयों की परीक्षा अप्रैल में होने के कारण इवैल्यूएशन में देरी होगी, जिसका असर रिजल्ट तैयार करने में होगा. पिछले साल तक सभी मुख्य विषयों की परीक्षा मार्च में ही ले ली जाती थी, जिससे इवैल्यूएशन जल्दी हो पाता था. इस बार चुनाव के कारण कई मुख्य विषय की परीक्षा में परिवर्तन करना पड़ा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement