13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव: रेडक्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों का चयन, अरुण चेयरमैन व जीतेश राजपाल बने वाइस चेयरमैन

देवघर: रेडक्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों का चयन प्रेसिडेंट सह डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में गुरुवार को हुआ. चयन के दौरान रेडक्राॅस सोसाइटी के 33 कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित हुए. इसमें एक सदस्य को छोड़कर 32 सदस्यों ने आम सहमति से पदाधिकारियों का चयन कर लिया. इसमें रेडक्राॅस सोसाइटी के नये चेयरमैन पद पर मधुपुर के […]

देवघर: रेडक्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों का चयन प्रेसिडेंट सह डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में गुरुवार को हुआ. चयन के दौरान रेडक्राॅस सोसाइटी के 33 कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित हुए. इसमें एक सदस्य को छोड़कर 32 सदस्यों ने आम सहमति से पदाधिकारियों का चयन कर लिया. इसमें रेडक्राॅस सोसाइटी के नये चेयरमैन पद पर मधुपुर के अरुण गुटगुटिया, वाइस चेयरमैन जीतेश राजपाल व ट्रेजरर प्रो रामनंदन सिंह चुने गये. सचिव की नियुक्ति चेयरमैन व वाइस चेयरमैन द्वारा की जायेगी.

सर्वसम्मति से चुनाव के बाद डीसी ने कहा कि रेडक्रॉस की यह तदर्थ कमेटी रहेगी. इसका परीक्षण आठ मई को रेडक्रॉस सोसाइटी के एजीएम में होगा. इस एजीएम में रेडक्रॉस के सभी सदस्य हिस्सा लेंगे. एजीएम में पहले 32 कार्यकारिणी सदस्यों का एप्रुवल रेडक्रॉस के सदस्यों से लिया जायेगा.

अगर एप्रुवल में 32 कार्यकारिणी सदस्यों के नामों पर सहमति नहीं मिली तो नये सिरे से कार्यकारिणी सदस्यों व पदाधिकारियों का चुनाव होगा. आठ मई के एजीएम में 32 में से 16 कार्यकारिणी सदस्यों का भी हिस्सा लेना अनिवार्य है. उपस्थिति में छह से कम संख्या हुई तो पदाधिकारियों की मान्यता रद्द कर दी जायेगी. एजीएम में अधिक से अधिक सदस्यों को हिस्सा लेना है. एजीएम में भी नवचयनित पदाधिकारियों पर सहमति बनने के बाद ही शपथ ग्रहण होगा.
ये हैं कार्यकारिणी सदस्य
प्रदीप बाजला, पवन कुमार टमकोरिया, डॉ आरएन प्रसाद, पूर्व आइजी शशिनाथ झा, विश्वनाथ मोदी, रामसेवक सिंह गुंजन, विनय माहेश्वरी, डाॅ एनसी गांधी, डिप्टी मेयर नीतू देवी, रीता चौरसिया, श्वेता शर्मा, ममता गुप्ता, रेणु सिंह, संगीता सुल्तानियां, प्रो रामनंदन सिंह, उमा छावछरिया, डॉ नीतू, आलोक मल्लिक, विष्णुकांत झा,अतिकुर रहमान, विकास केजवरीवाल, नरेंद्र झा, डॉ शशिनाथ झा, शिव सर्राफ, आरएन शर्मा, अशोक कुमार सर्राफ, संजीव झा, आरसी सिन्हा, संजय उपाध्याय, विपिन मिश्रा व सत्येंद्रनाथ झा.
नहीं बन रही थी सहमति डीसी ने दिया मौका
कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा पदाधिकारियों के चयन में आम सहमति नहीं बन रही थी. डीसी अरवा राजकमल ने बैठक शुरू होने से पहले 10 मिनट का मौका आम सहमति बनाने के लिए दिया, उसके बाद बैठक से डीसी निकल गये. चेयरमैन पद पर अरुण गुटगुटिया व जीतेश राजपाल दोनों दावेदारी कर रहे थे. कार्यकारिणी सदस्य भी पहले दो धड़े में बंटा था. महज दस मिनट के समय में आम सहमति बनाना मुश्किल हो रहा था. अंत में अरुण व जीतेश दोनों बैठक कक्ष से बाहर अाये और प्रो रामनंदन सिंह ने मध्यस्थता कर जीतेश को वाइस चेयरमैन पद पर राजी किया. बाहर में अरुण व जीतेश में आपस में हाथ मिलाते हुए अंदर गये. कुछ देर बाद डीसी आये तो आम सहमति से चुने गये नामों को बैठक में रखा गया. इसमें 32 सदस्यों ने सहमति जतायी. पूरी प्रक्रिया कि वीडियोग्राफी करायी गयी है. बैठक में एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता, गोपनीय प्रभारी देवलाल उरांव, एनडीसी शैलेश कुमार आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें