टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चकनाचूर हो गयी. वह अपने बाइक से बासुकिनाथ से पूजा कर वापस घर जा रहा था. तेज गति में देवघर की ओर से आ रही अनियंत्रित स्काॅर्पियो ने बाइक को टक्कर मारकर घसीटते हुए करीब सौ फीट से भी अधिक दूर ले गया. घटना में स्काॅर्पियो भी क्षतिग्रस्त हो गयी. लेकिन सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गये. दुर्घटना के बाद इसका चालक भाग गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.
मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये दुमका भेजा तथा स्काॅर्पियो एवं बाइक को जब्त कर थाना ले आयी है. दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने जोगियामोड़ एवं बहिंगा गांव के समीप दो जगहों पर रोड जाम किया. करीब चार घंटे तक रोड जाम रहा. छोटी-बड़ी गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी. गरमी के इस मौसम में यात्रियों एवं बच्चों को पेयजल के लिए काफी परेशानी हुई. सोनारायठाढ़ी, तालझारी एवं जरमुंडी पुलिस जाम स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाया बुझाया. ग्रामीण मुआवजे के साथ-साथ वाहनों की गति सीमा को नियंत्रित करवाने की मांग स्थानीय प्रशासन से कर रहे थे.