देवघर: गरमी को देखते हुए देवघर विधानसभा के अधीन नगर निगम समेत देवघर, माेहनपुर व देवीपुर प्रखंड में कुल 96 चापानल लगाये जायेंगे. डीआरडीए से वित्तीय वर्ष 2016-17 के तहत देवघर विधायक नारायण दास की अनुशंसा पर कुल 96 चापानलों की स्वीकृति की गयी है. एनआरइपी से चापानल लगाने का कार्य चल रहा है.
इसमें देवघर प्रखंड में 45, मोहनपुर प्रखंड में 20, नगर निगम क्षेत्र में 14 व देवीपुर प्रखंड में 12 चापानल लगाये जायेंगे. एनआइइपी के कार्यपालक अभियंता एमएम प्रसाद ने बताया कि विधायक की अनुशंसा पर चिह्नित स्थलों पर चापानलों की बोरिंग हो रही है, प्रत्येक चापानल पर 56 हजार रूपये का प्राक्कलन है. कुल 49,96000 रुपये खर्च कर 91 चापानल प्रथम चरण में लगाया जा रहा है. गरमी में राहत के लिए 30 अप्रैल तक बोरिंग कर सभी 91 चापानलों को चालू कर दिया जायेगा. इसके लिए कनीय अभियंताओं को कड़ी मॉनिटरिंग का निर्देश दिया गया है.