13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झपटमारी में दबोचे गये आरोपित शिबू से पुलिस को हाथ लगे अहम सुराग

देवघर: झपटमारी में दबोचे गये आरोपित से नगर पुलिस को काफी कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. हालांकि पुलिस कुछ भी जानकारी देने से परहेज कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उसके नाम का सत्यापन शिबू कुमार के रूप में किया गया, जो बिहार अंतर्गत कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के […]

देवघर: झपटमारी में दबोचे गये आरोपित से नगर पुलिस को काफी कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. हालांकि पुलिस कुछ भी जानकारी देने से परहेज कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उसके नाम का सत्यापन शिबू कुमार के रूप में किया गया, जो बिहार अंतर्गत कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नया टोला जोराबगंज का रहनेवाला है.

पहले तो पुलिस के सामने वह अपना मुंह ही नहीं खोल रहा था़ काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उससे राज खोलवा पाया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उसके पास से बरामद अपाची (जेएच 15 एल 6526) बाइक का चेचिस नंबर रगड़ा हुआ था. प्रथम द्रष्टया पुलिस उक्त बाइक पर अंकित नंबर को फेक मान रही है. बरामद अपाची बाइक का नंबर परिवहन कार्यालय से पुलिस सत्यापन कराने में जुटी है. हालांकि शिबू ने अपने कुछ साथियों के नाम के बारे में खुलासा किया है, पुलिस उक्त जानकारी देने से पीछे हट रही है. नगर पुलिस झपटमारी के आरोप में गिरफ्तार शिबू को कोर्ट में पेश कराने की तैयारी में है.

जानकारी हो कि गुरुवार को जलसार तालाब के पास कपड़ा बदलते हुए शिबू को सत्येंद्र झा के पुत्र कुमार मार्कण्डेय ने स्थानीय लोगों की मदद से दबोचा था. इसके बाद उसे नगर पुलिस के हवाले कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें