पहले तो पुलिस के सामने वह अपना मुंह ही नहीं खोल रहा था़ काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उससे राज खोलवा पाया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उसके पास से बरामद अपाची (जेएच 15 एल 6526) बाइक का चेचिस नंबर रगड़ा हुआ था. प्रथम द्रष्टया पुलिस उक्त बाइक पर अंकित नंबर को फेक मान रही है. बरामद अपाची बाइक का नंबर परिवहन कार्यालय से पुलिस सत्यापन कराने में जुटी है. हालांकि शिबू ने अपने कुछ साथियों के नाम के बारे में खुलासा किया है, पुलिस उक्त जानकारी देने से पीछे हट रही है. नगर पुलिस झपटमारी के आरोप में गिरफ्तार शिबू को कोर्ट में पेश कराने की तैयारी में है.
जानकारी हो कि गुरुवार को जलसार तालाब के पास कपड़ा बदलते हुए शिबू को सत्येंद्र झा के पुत्र कुमार मार्कण्डेय ने स्थानीय लोगों की मदद से दबोचा था. इसके बाद उसे नगर पुलिस के हवाले कर दिया था.