रुपये व हाथ पर केमिकल के निशान के साथ कैशियर को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि 10 बजे सुबह से ही टीम कार्यालय के आसपास सादे लिबास में पहुंच गयी थी और कैशियर पर नजर रख रही थी. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि बकाये राशि भुगतान के लिए कैशियर 10 प्रतिशत राशि की मांग कर रहे थे. जिसमें वरीय अधिकारियों को भी राशि देने की बात कैशियर द्वारा बात कर रहा था.
जिसे फोन में रिकाॅर्ड भी किया गया है. निगरानी विभाग की टीम ने 10.25 मिनट पर कैशियर को पकड़ा व साढ़े दस बजे के आसपास उसे व शिकायतकर्ता को अपने साथ बैठा कर दुमका ले गयी. दुमका में एसीबी थाना खुलने के बाद यह पहली कार्रवाई है.