हादसा. देवघर व सारठ में अलग-अलग सड़क दुर्घटना
Advertisement
तीन की मौत, चार गंभीर रूप से घायल
हादसा. देवघर व सारठ में अलग-अलग सड़क दुर्घटना सारठ: उर्स मेला से लौटने के दौरान दो बाइक के बीच टक्कर घटनास्थल पर ही हुई तमजीद की मौत. इलाज के लिए देवघर जाने के क्रम में तोसिफ ने भी तोड़ा दम एक की हालत अब भी नाजुक, दुर्गापुर में चल रहा इलाज सारठ बाजार : उर्स […]
सारठ: उर्स मेला से लौटने के दौरान दो बाइक के बीच टक्कर
घटनास्थल पर ही हुई तमजीद की मौत.
इलाज के लिए देवघर जाने के क्रम में तोसिफ ने भी तोड़ा दम
एक की हालत अब भी नाजुक, दुर्गापुर में चल रहा इलाज
सारठ बाजार : उर्स मेला देखकर लौटने के क्रम में सारठ-पालोजोरी मुख्य पथ पर तेतरिया मोड़ के समीप दो मोटरसाइकिल की टक्कर से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के लिए देवघर लाने के क्रम में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की रास्ते में ही मौत हो गई. घटनास्थल सारठ थाना में पड़ता है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोटरसाइिकल नंबर जेएच 10 जी 7089 एवं जेएच 15 एम 2406 की जोरदार तरीके से भिड़ंत हो गई. हादसे में मौके पर मृतक की पहचान पालोजोरी थाना क्षेत्र के बसाहा गांव निवासी तमजीद अंसारी (42) के रूप में की गई. वहीं घायल पालोजोरी थाना क्षेत्र के खागा कुशमाहा निवासी तोसिफ खान, आरिफ शेख व नुरुद्दीन के रूप में की गई. दुर्घटना के शिकार हुए सभी उर्स मेला आये थे. सूचना मिलते ही सारठ थाना प्रभारी के निर्देश पर सभी को सारठ सीएचसी लाया गया.
चिकित्सक यशोधरा नायक द्वारा घायलों का प्राथमिक इलाज करने के उपरांत बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया. देवघर ले जाने के क्रम में तोसिफ खान (14) की भी मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल होने के कारण देवघर के चिकित्सक द्वारा आरिफ शेख को दुर्गापुर रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पर जब परिजन पंहुचे तो उनका रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement