कौशल विकास योजना के तहत लाभुक को राष्ट्रपति ने दिया प्रमाण पत्र
Advertisement
कार्यक्रम के पूर्व रांची के होटवार जैप से आये कलाकारों ने वाद्ययंत्र से बजाया राष्ट्रगान
कौशल विकास योजना के तहत लाभुक को राष्ट्रपति ने दिया प्रमाण पत्र सरकार व प्रशासन ने दलितों के सम्मान का हनन किया : चुन्ना सिंह देवघर : महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यक्रम देवघर में हुआ. इस विधानसभा क्षेत्र में कई योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन हुआ, लेकिन स्थानीय विधायक नारायण दास की इस कार्यक्रम […]
सरकार व प्रशासन ने दलितों के सम्मान का हनन किया : चुन्ना सिंह
देवघर : महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यक्रम देवघर में हुआ. इस विधानसभा क्षेत्र में कई योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन हुआ, लेकिन स्थानीय विधायक नारायण दास की इस कार्यक्रम में उपेक्षा की गयी. यह दलितों के सम्मान का हनन है. उक्त बातें पूर्व विधायक व भाजपा नेता उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि क्या सरकार बतायेगी कि किस संवैधानिक नियम और प्रोटोकॉल के तहत स्थानीय विधायक और मेयर का नाम न तो शिलापट्ट में दिया गया और न ही निमंत्रण पत्र में.
पूरे कार्यक्रम से स्थानीय विधायक और मेयर को दरकिनार करके रखा गया. इस मामले में जो भी दोषी हैं, वैसे लोगों पर सरकार गंभीरता से विचार करे और कार्रवाई करे. क्योंकि यह सरकारी कार्यक्रम था न कि किसी का निजी कार्यक्रम. जब सरकारी कार्यक्रम है तो वहां जनप्रतिनिधि की उपेक्षा नहीं होनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement