देवघर. केंद्रीय उत्पाद एवं सेवा कर विभाग की अोर से जीएसटी के प्रति विस्तृत जानकारी देने के लिए 27 मार्च को मधुपुर के कुमार इंटरनेशनल के सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया है. उक्त जानकारी केंद्रीय उत्पाद एवं सेवा कर विभाग, देवघर जोन वन के सहायक आयुक्त डी चांदी ने दी. उन्होंने बताया कि उक्त कार्यशाला सोमवार को दोपहर तीन बजे से आयोजित होगी, जिसके लिए मधुपुर चेंबर व विभिन्न व्यवसायिक संगठन को जानकारी दी गयी है.
वीरेंद्र किसान मोरचा व रशीद अल्पसंख्यक मोरचा के अध्यक्ष नियुक्त
देवघर : सारवां प्रखंड निवासी वीरेंद्र पांडेय को भाजपा किसान मोरचा व हारू रशीद को अल्पसंख्यक मोरचा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उक्त जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता ने दी. वीरेंद के अध्यक्ष बनने पर सारवां प्रखंड व रशीद के अध्यक्ष बनने पर पालोजोरी प्रखंड के कार्यकर्ताओं में हर्ष है. दोनों नेता को जिलाध्यक्ष समेत बलराम पोद्दार, भोपाल सिंह, रोहित राय, बाबूलाल हांसदा, ममता गुप्ता, विजया सिंह, प्रज्ञा झा आदि ने बधाई दी है.