देवघर/रांची : उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद वहां शुरू हुए एंटी रोमियो स्क्वायड की तरह झारखंड में भी स्क्वायड बनाने का आदेश जारी हुआ है. आदेश िमलते ही देर शाम सभी िजलों के एसपी ने एंटी रोमियो स्कवायड का गठन कर िदया है. संताल परगना में सबसे पहले देवघर एसपी ए विजयालक्ष्मी ने एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन कर किया. वहीं संताल प्रक्षेत्र के डीआइजी अखिलेश झा ने बताया कि एंटी रोमियो स्क्वायड गठन के बाद
छेड़खानी सहित महिला अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जायेगा. सूत्रों ने बताया कि डीजीपी डीके पांडेय ने 22 मार्च की शाम पांच से छह बजे के बीच जिलों के एसपी व मुख्यालय के वरिष्ठ अफसरों के वाट्सएप ग्रुप पर यह निर्देश जारी किया है. डीजीपी ने एसपी से कहा है कि अपने-अपने जिले में एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन कर इस आदेश का अनुपालन प्रतिवेदन भेजे. डीजीपी का आदेश मिलने के बाद गुरुवार को सभी जिलों के एसपी ने अपने-अपने जिलों में चार-पांच एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन कर दिया है. सेल में महिला पुलिस पदाधिकारियों व महिला सिपाहियों को शामिल किया गया है.