नोमिनी व गारंटर का नाम नहीं रहने के कारण भी पुलिस को काफी परेशानी हुई. आरोपित ने मतदाता पहचान पत्र व आधार कार्ड भी बैंक में फरजी दिया था. सारठ व सोनारायठाढ़ी पुलिस ने भी पहले आबिद की गिरफ्तारी के लिये जाल बिछाया था, लेकिन आरोपित पुलिस के हाथ नहीं लगा. न्यायालय के आदेश पर सोमवार को सोनारायठाढ़ी पुलिस की मदद से पूर्णिया पुलिस ने आरोपी के घर से एलसीडी, चौकी, साउंड सिस्टम समेत कई घरेलू सामान कुर्की करके गांव के ही ग्राम प्रधान जलालुदीन अंसारी को जिम्मा दिया है.
Advertisement
साइबर आरोपित के घर पुलिस ने की कुर्की
सोनारायठाढ़ी : थाना क्षेत्र के भोड़ाजमुआ पंचायत के डुमरिया गांव निवासी आबीद अंसारी के घर पर सोनारायठाढ़ी पुलिस के सहयोग से पूर्णिया पुलिस ने कुर्की जब्ती की. आबिद अंसारी के खिलाफ पूर्णिया जिला के धामदाहा थाना में कांड संख्या 141/15 के तहत भादवि की धारा 406/420 का मामला दर्ज है. पूर्णिया से पहुंची पुलिस टीम […]
सोनारायठाढ़ी : थाना क्षेत्र के भोड़ाजमुआ पंचायत के डुमरिया गांव निवासी आबीद अंसारी के घर पर सोनारायठाढ़ी पुलिस के सहयोग से पूर्णिया पुलिस ने कुर्की जब्ती की. आबिद अंसारी के खिलाफ पूर्णिया जिला के धामदाहा थाना में कांड संख्या 141/15 के तहत भादवि की धारा 406/420 का मामला दर्ज है. पूर्णिया से पहुंची पुलिस टीम में एएसआइ कौशल कुमार सिंह ने बताया कि कोरियानी टोला निवासी बिनोद मेहता ने 1.20 लाख रुपये ठगी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया था.
मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस आबिद की तलाश विभिन्न ठिकानों पर कर रही थी. लेकिन उसके द्वारा बैंक खाता में दिये गये फरजी पता के कारण ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. सारठ स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में खुलवाये गये खाता में आबिद ने अपना नाम मो नइम, पिता जहरूदीन अंसारी, गांव जमुआशोल, थाना सारठ दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement