इसके अलावा मार्च के अंत तक रविवार की छुट्टी पर भी कलेक्शन कैंप खुले रखने का निर्देश दिया. महाप्रबंधक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों खासकर मोहनपुर इलाके में अलग-अलग जगह कलेक्शन कैंप लगाकर राजस्व की वसूली करें. इस क्रम में देवघर डिवीजन को 16 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त करना है.
उन्होंने कहा कि अप्रैल तक मंदिर इलाके में अंडर ग्राउंड केबलिंग का काम पूरा करें. साथ ही 12वीं योजना के तहत 78 गावों में चल रहे विद्युतीकरण के काम को सिपरेशन मोड में करें. इसके अलावा उपभोक्ताओं की ऑनलाइन शिकायत को गंभीरता से लें और समाधान करें. मौके पर सर्किल के अधीक्षण अभियंता शुभांकर झा, गोड्डा के कार्यपालक अभियंता गोपाल बरनवाल, देवघर के कार्यपालक अभियंता गोपाल प्रसाद, सहायक अभियंता शेखर सुमन, जसीडीह के सहायक अभियंता निर्मल तिर्की, सारठ के सहायक अभियंता मुरली प्रसाद सिंह, मधुपुर के सहायक अभियंता विनोद कुमार, जेइ एसपी गुप्ता समेत कई जेई व काम करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि शामिल थे.