14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोष: सरदार पंडा ताजपोशी मामले में अबतक जारी नहीं हुई अधिसूचना, पुरोहितों ने कहा जल्द हो सरदार पंडा की ताजपोशी

देवघर: बाबा मंदिर में सरदार पंडा की ताजपोशी में हो रही देरी से पुरोहित समाज में खासा आक्रोश है. ताजपोशी के लिए अधिसूचना जारी करने की मांग पर पुरोहितों ने आंदोलन का मन बना लिया है. गुरुवार को पंडा धर्मरक्षिणी सभा के बैनर तले सरकार के खिलाफ बाबा मंदिर परिसर में एक दिवसीय सांकेतिक धरना […]

देवघर: बाबा मंदिर में सरदार पंडा की ताजपोशी में हो रही देरी से पुरोहित समाज में खासा आक्रोश है. ताजपोशी के लिए अधिसूचना जारी करने की मांग पर पुरोहितों ने आंदोलन का मन बना लिया है. गुरुवार को पंडा धर्मरक्षिणी सभा के बैनर तले सरकार के खिलाफ बाबा मंदिर परिसर में एक दिवसीय सांकेतिक धरना देकर आंदोलन की शुरुआत की गयी.

इसका नेतृत्व सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर ने किया. धरना पर बैठे लोगों ने सरदार पंडा की ताजपोशी के लिए जल्द से जल्द अधिसूचना जारी करने संबंधी नारे लगाये. वे लोग धरना पर शाम तक बैठे रहे. इस दौरान सभा की ओर से मुख्य रूप से नौ मांगें रखी गयी.

कौन-कौन थे शािमल
बैठक में अरुणानंद झा, निताय चंद्र झा, अरुण कुमार झा, प्रभु शंकर मिश्र, पप्पू झा, मुरलीधर झा, प्रकाश भारद्वाज, राजू मिश्रा, बमबम बाबा कीर्तन मंडली के बोधू द्वारी, जवाहर द्वारी, रामू झा मसानी, नागेश्वर जजवाड़े, नलिन नरौने, बाबू झा, लंबोदर परिहस्त, गणेश झा, पिंकू मिश्र, नारायण मिश्र, झलकू श्रृंगारी, गोविंद बाबा आदि मौजूद थे.
सरदार पंडा गद्दी ताजपोशी मामले की आज होगी सुनवाई
सरदार पंडा गद्दी की ताजपोशी के लिए दाखिल टाइटिल एक्सक्यूसन केस नंबर 7/2017 अजीतानंद ओझा बनाम स्टेट ऑफ झारखंड की सुनवाई 17 मार्च को होगी. पूर्व से यह तिथि निर्धारित की गयी है जिसमें एडमिशन प्वांइट पर डिक्रीधारी के अधिवक्ता की ओर से पक्ष रखा जायेगा. मालूम हो कि न्यायालय के फैसले आने के बाद ताजपोशी में विलंब होने के चलते डिक्रीधारी आजीतानंद ओझा की ओर से डिक्री तामिला करवाने के लिए एक्सक्यूसन केस सबजज एक अजय कुमार सिंह की अदालत में दाखिल किया है. इसमें सिरिस्तादार की रिपोर्ट में कोर्ट फी स्टांप की कमी दर्शायी गयी थी. याचिकाकर्ता की ओर से कोर्ट फी स्टांप दाखिल कर दिया गया है. डिक्रीधारी के अधिवक्ता केसी तिवारी कोर्ट में अपना पक्ष कोर्ट में रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें