होली की तैयारी. अभद्रता करने वालों पर रहेगी कड़ी नजर
Advertisement
142 पुलिस-प्रशासनिक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
होली की तैयारी. अभद्रता करने वालों पर रहेगी कड़ी नजर देवघर : होली के दौरान विधि-व्यवस्था की गंभीर समस्या खड़ी हो जाती है. होली में शांति-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए डीसी अरवा राजकमल व एसपी ए विजयालक्ष्मी द्वारा संयुक्त जिला आदेश जारी किया गया है. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए कुल 142 पुलिस व प्रशासनिक […]
देवघर : होली के दौरान विधि-व्यवस्था की गंभीर समस्या खड़ी हो जाती है. होली में शांति-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए डीसी अरवा राजकमल व एसपी ए विजयालक्ष्मी द्वारा संयुक्त जिला आदेश जारी किया गया है. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए कुल 142 पुलिस व प्रशासनिक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसमें 69 पुलिस पदाधिकारी व 77 दंडाधिकारियों के नाम शामिल है. जिला नियंत्रण कक्ष के संपूर्ण प्रभारी पदाधिकारी अपर समाहर्ता अंजनी कुमार दुबे बनाये गये हैं.
साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति चिन्हित स्थानों पर रहेगी. मधुपुर में विगत वर्षों में डंगालपाड़ा-पन्हैयाकोला निवासियों के बीच मारपीट व तनाव को ध्यान में रखते हुए विशेष संवेदनशील घोषित किया गया है. डंगालपाड़ा व पन्हैयाकोला में स्टेटिक फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मधुपुर में गश्ती दलों का भी गठन किया गया है. गश्ती दल मधुपुर शहर के विभिन्न मुहल्लों, जुलूसों व धार्मिक स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी. जिले में होली के दौरान शराब की दुकानें बंद रहेगी. थाने में शांति समिति का गठन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement