ऐसे में कांड के आइओ सागर को मंगलवार अहले सुबह कारा से रिमांड में लायेंगे और पूछताछ के बाद फिर बुधवार शाम में कोर्ट में पेश करायेंगे. इसके पूर्व मामले के एक आरोपित पुरनदाहा निवासी राजेश यादव उर्फ बंटा ने भी कोर्ट में ही सरेंडर किया था.
इसके बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर उसे रिमांड में लाकर पूछताछ भी किया था. पुलिस के अनुसार आपसी रंजिश में जलसार चिल्ड्रेन पार्क के समीप 18 फरवरी की सुबह करीब 11 बजे पंडित बीएन झा पथ मुहल्ला निवासी सौरभ शृंगारी को चार युवकों ने गोली मार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया था. मामले को लेकर सौरभ के बयान पर नगर थाना कांड संख्या 106/17 भादवि की धारा 341, 323, 307, 504, 506, 34 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में जलसार रोड पुराना पोस्टमार्टम हाउस के समीप निवासी सागर राउत सहित पुरनदाहा निवासी बंटा यादव, होलीडे हाउस बंपास टाउन निवासी संदीप तुरी व क्लब ग्राउंड बस स्टैंड के समीप निवासी छोटू धपरा आरोपित है. फिलहाल संदीप व छोटू पुलिस पकड़ से बाहर है.