21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुग्ध उत्पादन में नंबर वन होगा देवघर : मंत्री

सारठ बाजार : गरीबों के उत्थान के लिए रघुवर सरकार निरंतर प्रयासरत है. राज्य के पन्द्रह हजार गरीब परिवारों को गाय का वितरण किया गया है. उक्त बातें हरिपुर मैदान में पशु मेला में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि सारठ में पचास हजार लीटर क्षमता वाली दुग्ध प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना […]

सारठ बाजार : गरीबों के उत्थान के लिए रघुवर सरकार निरंतर प्रयासरत है. राज्य के पन्द्रह हजार गरीब परिवारों को गाय का वितरण किया गया है. उक्त बातें हरिपुर मैदान में पशु मेला में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि सारठ में पचास हजार लीटर क्षमता वाली दुग्ध प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना की स्वीकृति मिल गयी है.

इसका लाभ पूरे संताल के किसानों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि दूध उत्पादन के क्षेत्र में देवघर जिला को नंबर-वन बनायेंगे. इससे पूर्व जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. संजय कुमार द्वारा पशु मेला में पहुंचे बगडबरा, राजारायडीह, खैरा, हरिपुर, सुखजोरा, बेलबरना, फुलडोभा, गण्डाजोरी, दोन्दी समेत अन्य कई गांवों के सैकड़ों किसानों को पशुपालन योजनाओं की जानकारी दी गई. पशुओं के खान-पान, रख-रखाव व समय पर टीकाकरण व इलाज के बारे में बताया गया.

किसानों को डेयरी फार्म, बकरी पालन, शूकर पालन, बत्तख पालन आदि के फायदे के बारे में बताया गया. मौके पर प्रमुख रंजना देवी, अनुमंडल पशुपालन पदाधिकारी डा. सुशील कुमार, टीवीओ मोबाईल डा. सुनील तिवारी, पैट क्लिनिक इंचार्ज डा. पंकज कुमार, डा. उपेन, भ्रमणशील पशु चिकित्सक डा. मेकाइल सोरेन, डा. धनंजय, कृषि मंत्री के सलाहकार विष्णु राय, संतोष साह, महिला दुग्ध उत्पादन समिति की हेमा देवी, मृनाल रक्षित, बापी रुज, देबु पोद्दार, विनोद मंडल, बमभोला मंडल समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.

कृषि मंत्री ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
बैठक के उपरांत कृषि मंत्री ने बीडीओ विकास कुमार व आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों के साथ हेलीपैड व कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और कई तरह के निर्देश दिए. श्रीश्री रविशंकर 2 मार्च को हेलिकॉप्टर से पालोजोरी आएंगे और हेलिकॉप्टर के माध्यम से ही धनबाद रवाना होंगे. इस दौरान कृषि मंत्री रणधीर सिंह उनके साथ हाेंगे. कार्यक्रम को लेकर पालोजोरी के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें