11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात में बन रही सड़क, गुुणवत्ता पर सवाल

सारठ बाजार: करीब 33 करोड़ की लागत से पीडब्ल्यूडी द्वारा बनायी जा रही बमनगामा से पाथरौल भाया पथरडा सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहा है. सड़क निर्माण में प्रयोग किये जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता का ख्याल संवेदक द्वारा नहीं रखी जा रही है. ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच की मांग रखी […]

सारठ बाजार: करीब 33 करोड़ की लागत से पीडब्ल्यूडी द्वारा बनायी जा रही बमनगामा से पाथरौल भाया पथरडा सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहा है. सड़क निर्माण में प्रयोग किये जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता का ख्याल संवेदक द्वारा नहीं रखी जा रही है. ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच की मांग रखी है. ग्रामीणों का आरोप है कि ठंड के समय में भी रात में सड़क में बिटुमिन व ढलाई का कार्य किया जा रहा है. रात्रि में पथ निर्माण विभाग के अभियंता भी मौजूद नहीं रहते हैं. ग्रामीणाें द्वारा मना किये जाने पर रंगदारी केस में फंसाने की धमकी तक दी जाती है.

ग्रामीणों ने कहा है कि सड़क निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा प्राक्कलन की अनेदखी की जा रही है. प्राक्कलन के अनुसार डब्लुएमएम का कार्य प्लांट द्वारा किया जाना था, लेकिन संवेदक द्वारा मेनुअल ही जैसे-तैसे कार्य किया जा रहा है. इससे सड़क का सही रुप से ग्रेडिंग नही हो पा रहा है, वहीं सडक का सतहीकरण भी सही रुप से नहीं किये जाने को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है. सड़क के दोनों किनारे मापदंड के अनुरुप फ्लैंक भी नहींं बनाया गया है. देवघरवाद, मटियारा व अन्य गांवों में सड़क की चैड़ाई भी मापदंड के अनुरुप नहीं हैं. इससे पहले भी ग्रामीणों द्वारा पूर्व में कई बार विभाग के उच्च अधिकारी से लिखित शिकायत की गयी बावजूद कार्य में सुुधार नहीं लाया गया. दिये गये शिकायत पत्र में जिप सदस्य पुष्पा देवी, बलवीर प्रसाद राय, बोचबांध मुखिया महेंद्र प्रसाद सिंह, पथरडाडा मुखिया माला देवी ने भी ग्रामीणों के आरोप को सही बताया व जांच कराने की मांग की. पत्र में बसंत कुमार, अक्षय कुमार सिंह, नवीन कुमार राय, मुरारी प्रसाद शाही, पथरडा के पूर्व मुखिया नंदकिशोर तुरी, बिनोद कुमार सिंह, सुधीर प्राद राश्, नरेश प्रसाद राय समेत दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.

बभनगामा से पाथरौल भाया पथड्डा सड़क निर्माण की निगरानी कड़ी कर दी गयी है. ग्रामीणों की शिकायत पर ही दो गाड़ी ढलाई को उखड़वा दिया गया है. रात में काम नहीं करने के लिए संवेदक को सख्त हिदायत दिया गया है. बावजूद कार्य चालू रहा तो संवेदक को ब्लैकलिस्टेड करने की अनुशंसा करेंगे. सहायक अभियंता व कनीय अभियंता को अपनी मौजूदगी में कार्य कराने का निर्देश दिया गया है.

– एके साहा, कार्यपालक अभियंता, पीडबल्यूडी, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें