जसीडीह : थाना क्षेत्र के बदनाटिल्हा मुहल्ले में एक युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस के अनुसार मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. जानकारी के अनुसार, बिहार अंर्तगत जमुई जिला के घुटवे गांव निवासी मुनिया देवी अपनी दो बेटी के साथ कई वर्षों से बदनाहिल्हा मुहल्ले में भाड़े के मकान में रह रही थी. साथ ही लगभग 15 दिन पहले पुराने भाड़े के मकान को खाली कर मुहल्ले के दूसरे मकान में रहने चली गयी थी.
शुक्रवार की सुबह मुनिया देवी फैक्टरी में काम करने के लिए चली गयी थी. इसी दौरान दोपहर को मुहल्ले के शंकर पासवान की मां ने उसके घर पर आकर गाली-गलौज करते हुए बेटे का साथ छोड़ने की बात कह रही थी. जिसका मुहल्लेवासियों ने विरोध किया तो वह भाग गयी. शंकर पासवान की मां को जाने के बाद उक्त युवती ने मोबाइल से किसी से बातचीत कर घर में चली गयी. इसके बाद अपनी बहन से जान देने की बात कही. इसके बाद उसकी बड़ी बहन ने समझा-बुझा कर शांत कराया व खाना खाने के लिए चली गयी.
इसी क्रम में युवती ने कमरे में लगे बांस से दुपट्टा के सहारे फंदा में लटक कर अपनी जान दे दी. इसकी जानकारी मिलने पर उसकी मां व परिजनों का रो-रोकर काफी बुरा हाल हो गया है. मुहल्लेवासियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, तो इंस्पेक्टर बिनोद कुमार, एएसआइ संजय उरांव, संजय सिंह, जालेश्वर नाथ सिंह आदि घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि शव की जांच में मृतका के हाथ पर ब्लेड से काटकर एस लिखा हुआ था जबकि कलम से एक आकृति बनाकर आइ लव यू आदि लिख हुआ पाया गया है. जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है. घटना को लेकर इंस्पेक्टर ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. इसकी जांच की जा रही है. छानबीन के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा.