इस मामले में देवघर सीअो शैलेश कुमार की लिखित शिकायत पर लाइसेंसधारी, दो वाहनों के मालिक व चालक समेत पांच लोगों के खिलाफ मोहनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें लाइसेंसधारी देवेन्द्र यादव, टैंकर(गाड़ी संख्या एनएल-01एल/1775) के मालिक, चालक उतम कुमार, ट्रक(संख्या बीआर-06डी/ 9610)के मालिक व उसके चालक के खिलाफ कांड संख्या 32/17 अंकित कर भादवि की धारा 272,273,379,411, 47ए के तहत मामला दर्ज कर टैंकर चालक उतम कुमार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. जबकि शेष अन्य लोगो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की जा रही है.
साथ ही अल्कोहल स्पिरिट से आधा भरा एक टैंकर भी जब्त किया गया था. इसके अलावा पानी फैक्ट्री परिसर में खड़े एक ट्रक के डाला के अंदर बने गुप्त स्थान में छिपा कर रखे गये कई ड्रम स्पिरिट भी जब्त किये गये थे. उक्त समूचे सामग्रियों की जब्ती- सूची तैयार कर बिहार एसटीएफ व बांका पुलिस ने जसीडीह व मोहनपुर थाने की पुलिस को सुपुर्द कर दिया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए मजिस्ट्रेट के तौर पर मौजूद देवघर सीअो ने बिहार एसटीएफ व बांका पुलिस के रिपोर्ट के आधार पर मोहनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गयी है.