13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट में पेशी के बाद चालक को भेजा गया जेल

मोहनपुर/देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के देवघर-सुल्तानगंज रोड स्थित खिजुरिया मोड़ के समीप एक पानी फैक्ट्री परिसर और उत्पाद विभाग के लाइसेंस पर संचालित एक ड्रग लेबोरेट्री परिसर से बड़ी मात्रा में अवैध स्पिरिट जब्त किया गया था. इस मामले में देवघर सीअो शैलेश कुमार की लिखित शिकायत पर लाइसेंसधारी, दो वाहनों के मालिक व […]

मोहनपुर/देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के देवघर-सुल्तानगंज रोड स्थित खिजुरिया मोड़ के समीप एक पानी फैक्ट्री परिसर और उत्पाद विभाग के लाइसेंस पर संचालित एक ड्रग लेबोरेट्री परिसर से बड़ी मात्रा में अवैध स्पिरिट जब्त किया गया था.

इस मामले में देवघर सीअो शैलेश कुमार की लिखित शिकायत पर लाइसेंसधारी, दो वाहनों के मालिक व चालक समेत पांच लोगों के खिलाफ मोहनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें लाइसेंसधारी देवेन्द्र यादव, टैंकर(गाड़ी संख्या एनएल-01एल/1775) के मालिक, चालक उतम कुमार, ट्रक(संख्या बीआर-06डी/ 9610)के मालिक व उसके चालक के खिलाफ कांड संख्या 32/17 अंकित कर भादवि की धारा 272,273,379,411, 47ए के तहत मामला दर्ज कर टैंकर चालक उतम कुमार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. जबकि शेष अन्य लोगो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की जा रही है.

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बिहार एसटीएफ बांका थाना बौसी कांड संख्या 20/17 धारा 292/273 भादवि व 120बी व 30ए बिहार उत्पाद अमेंडमेंट 2016 एक्ट के अनुसंधान के क्रम में बिहार पुलिस व स्थानीय पुलिस ने मोहनपुर व जसीडीह थानांतर्गत एक पानी फैक्ट्री परिसर और उत्पाद विभाग के लाइसेंस पर संचालित एक ड्रग लेबोरेटरी परिसर में बिहार एसटीएफ, बांका पुलिस एवं स्थानीय पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर लगभग 15 ड्रम अल्कोहल स्पिरिट बरामद किया था.

साथ ही अल्कोहल स्पिरिट से आधा भरा एक टैंकर भी जब्त किया गया था. इसके अलावा पानी फैक्ट्री परिसर में खड़े एक ट्रक के डाला के अंदर बने गुप्त स्थान में छिपा कर रखे गये कई ड्रम स्पिरिट भी जब्त किये गये थे. उक्त समूचे सामग्रियों की जब्ती- सूची तैयार कर बिहार एसटीएफ व बांका पुलिस ने जसीडीह व मोहनपुर थाने की पुलिस को सुपुर्द कर दिया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए मजिस्ट्रेट के तौर पर मौजूद देवघर सीअो ने बिहार एसटीएफ व बांका पुलिस के रिपोर्ट के आधार पर मोहनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें