शव का चेहरा बुरी तरह जला हुआ था और उसमें कीड़े भी लग चुके थे. जिससे उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी. पुलिस ने आशंका जतायी है कि महिला का दुष्कर्म कर पहचान छिपाने के लिए अपराधियों ने उसके चेहरे काे जलाया गया है.
महिला का हाथ पीछे की ओर बंधा था. पुलिस ने मौके पर से मृतका के लॉकेट के अलावा कंगन व कुछ वस्त्र घटनास्थल से बरामद किये. घटनास्थल पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. पुलिस द्वारा कांड दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में एएसआई आर राम, ब्रह्मेश्वर पाठक, बीएन सिंह आदि द्वारा छानबीन की जा रही है.