10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांझी जंगल के पास बनेगा फायरिंग रेंज

देवघर: त्रिकुट पहाड़ के पूर्वी क्षेत्र में बांझी जंगल के पास जैप पांच का फायरिंग रेंज बनेगा. मंगलवार को डीएफओ ममता प्रिर्यदर्शी ने जैप पांच के डीएसपी लोग्दा मुरमू व रेंज अफसर रघुवंशमी सिंह आदि के साथ प्रस्तावित फायरिंग रेंज का निरीक्षण किया. देवघर-दुमका मुख्य सड़क से त्रिकुट पहाड़ की ओर जंगल के रास्ते डीएफओ […]

देवघर: त्रिकुट पहाड़ के पूर्वी क्षेत्र में बांझी जंगल के पास जैप पांच का फायरिंग रेंज बनेगा. मंगलवार को डीएफओ ममता प्रिर्यदर्शी ने जैप पांच के डीएसपी लोग्दा मुरमू व रेंज अफसर रघुवंशमी सिंह आदि के साथ प्रस्तावित फायरिंग रेंज का निरीक्षण किया. देवघर-दुमका मुख्य सड़क से त्रिकुट पहाड़ की ओर जंगल के रास्ते डीएफओ ने फायरिंग रेंज स्थल तक गयी व जमीन के हर प्वांट का जायजा लिया.

इस फायरिंग रेंज में 4.73 हेक्टेयर वन भूमि का अधिग्रहण होगा. फायरिंग रेंज पहाड़ की तराई के पास बनेगा. डीएफओ ने बताया कि फायरिंग रेंज के लिए पहले फोरेस्ट क्लीयरेंस होगी. वन भूमि क्षति पूरक के तहत जमीन दूसरी जगह पर उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन को प्रस्ताव भेजा जायेगा. इसके बाद ही फायरिंग रेंज की स्थापना की प्रक्रिया शुरू होगी.

मालूम हो कि पहले जैप पांच का फायरिंग रेंज मोहनपुरहाट से कूछ दूरी पर सिंहरायडीह गांव के पास था. लेकिन उक्त जगह डीआरडीओ के अधीन हो जाने से फायरिंग रेंज हटाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें