11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुशमाहा पहुंचा प्रशासनिक अमला बस्ती को बसाने का दिया आश्वासन

देवघर : प्रभात खबर में जीती-जागती कुशमाहा गांव के बियाबान में बदलने की खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन की नींद खुली है. उच्च अधिकारी के निर्देश पर सोमवार को प्रशासन की एक टीम गांव पहुंची. स्थानीय बीडीओ शैलेंद्र रजक व एसआइ रामवृक्ष सिंह के नेतृत्व में गांव पहुंची टीम ने गांव की त्रासद-कथा का […]

देवघर : प्रभात खबर में जीती-जागती कुशमाहा गांव के बियाबान में बदलने की खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन की नींद खुली है. उच्च अधिकारी के निर्देश पर सोमवार को प्रशासन की एक टीम गांव पहुंची. स्थानीय बीडीओ शैलेंद्र रजक व एसआइ रामवृक्ष सिंह के नेतृत्व में गांव पहुंची टीम ने गांव की त्रासद-कथा का जायजा लिया.

प्रशासन के गांव पहुंचने की सूचना मिलने पर शहर से कुछ लोग गांव पहुंचे थे. पहुचे बाशिंदों व आसपास की बस्ती के लोगों से बात करने के बाद प्रशासन ने कहा कि मोदी टोला के लोगों ने भय के साथ पर्याप्त सिंचाई के अभाव में गांव से पलायन किया है.करीब दो घंटे तक पदाधिकारियों ने खंडहर में तब्दील भवनों का मुआयना किया. बीडीओ ने बताया कि अगर ग्रामीण गांव वापसी करना चाहते हैं तो वे अपनी आवश्यकताओं से प्रशासन को अवगत करायें. सरकार को उनकी मांगों से संबधित रिपोर्ट भेजी जायेगी. पुलिस की टीम ने गांव छोड़ने के बाद कुुछ लोगों द्वारा जबरन काटे गये हरे पेड़ का जायजा लिया व इसकी शिकायत मांगी है. प्रशासनिक टीम में 20 सूत्री अध्यक्ष मिथिलेश सिन्हा व मुुखिया राजकिशोर यादव भी शामिल थे.

पंचायत करेगी घर वापसी की पहल
बीडीओ ने कहा कि कुशमाहा मोदी टोला के ग्रामीणों के घर वापसी के लिए पंचायतीराज व्यवस्था के तहत पहली होगी. मुुखिया इसके लिए कुशमाहा गांव के ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगे व पुन: इस गांव को आबाद कराने की अपील करेंगे. मुखिया ने कहा कि ग्रामीणों से यहां घर की मरम्म्त कर वापस रहने के लिए आग्रह करेंगे. विकास से जुड़ी समस्या ग्राम सभा में पारित कर उच्चाधिकारी तक भेजेंगे.
गांव को बचाना सब की जिम्मेदारी
मोहनपुर 20 सूत्री के अध्यक्ष मिथिलेश सिन्हा ने कहा कि गांवों को बचाना केवल सरकार की नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेवारी भी है. सबों को मिलकर पुन: कुशमाहा गांव की खोयी हुई रौनक लौटाने की कोशिश करनी चाहिए. कहा कि वे रांची में सीएम से मिलकर कुशमाहा गांव की स्थिति से अवगत करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें