खरगडीहा में करमाटांड़ के माहिर साइबर ठग दे रहे प्रशिक्षण
Advertisement
ढिबिया जोर बना साइबर ठगी का ट्रेनिंग सेंटर
खरगडीहा में करमाटांड़ के माहिर साइबर ठग दे रहे प्रशिक्षण करमाटांड़ पुलिस भी कर चुकी है छापेमारी देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र में घोरमारा के बाद अब खरगडीहा गांव साइबर ठगों का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है. खरीगडीहा गांव में अब तक सात राज्यों की पुलिस छापेमारी कर चुकी है. खरगडीहा से कई साइबर […]
करमाटांड़ पुलिस भी कर चुकी है छापेमारी
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र में घोरमारा के बाद अब खरगडीहा गांव साइबर ठगों का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है. खरीगडीहा गांव में अब तक सात राज्यों की पुलिस छापेमारी कर चुकी है. खरगडीहा से कई साइबर ठगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. इन दिनों खरगडीहा गांव के कम उम्र के कई युवकों को करमाटांड़ के साइबर ठगों द्वारा प्रशिक्षण दिया रहा है. करमाटांड़ के साइबर ठगों ने प्रशिक्षण देने के लिए त्रिकुट पहाड़ के सुनसान इलाका ढिबिया जोर को इस अवैध धंधे का नया ठिकाना बनाया है. दूसरे शब्दों में कहें तो ढिबिया जोर इलाका साइबर ठगी के ट्रेनिंग का सेंटर बन गया है. समय-समय पर पूरी तैयारी के साथ खरगडीहा गांव में पूर्व से साइबर ठगी में लिप्त कुछ युवक से संपर्क में रहने वाले करमाटांड़ के साइबर ठग रात में आते हैं व ढिबिया जोर में ट्रेनिंग देते हैं.
करमाटांड़ पुलिस ने भी कुछ माह पूर्व खरगडीहा गांव में छापेमारी कर करमाटांड़ के ही साइबर ठगों को गिरफ्तार किया था. मोहनपुर पुलिस ने भी लैपटॉप के साथ दो युवकों को पूर्व में गिरफ्तार किया था. खरगडीहा में साइबर ठगों का सरगना आलिशान मकान बना रहे हैं. सरगना ने खरगडीहा के साथ-साथ कटवन, जमुआ, बंदरबोना व सिमरा तक अपना जाल फैला लिया है. बंदरबोना में साइबर ठगी का खेल परवान पर है. जमुआ से एमपी पुलिस दो साइबर ठगों को गिरफ्तार अपने साथ ले गयी थी. यहां छत्तीसगढ़, राजस्थान व कोलकाता पुलिस की छापेमारी भी हुई है.
खरगडीहा गांव के 30 से अधिक युवा साइबर ठगी में लिप्त
घोरमारा नीचे टोला में तैयार हुआ नया ग्रुप
साइबर ठगी का प्रमुख केंद्र घोरमारा में अब साइबर ठगों का नया ग्रुप तैयार हो रहा है. घोरमारा नीचे टोला में हजारीबाग पुलिस की रिपोर्ट में साइबर ठगी का सरगना के नेतृत्व में कम उम्र के युवकों की टोली तैयार हो रही है. इसमें कई छात्रों को प्रलोभन देकर ठगी के इस खेल में शामिल किया जा रहा है. लड़काें को महंगे माेबाइल व फर्जी कार्ड देकर ट्रेनिंग दिया जा रहा है. इसमें सरगना को लाखों की कमाई हो रही है. नोटबंदी व मोटी रकम की निकासी में लगी पाबंदी के बाद साइबर ठग अब ऑनलाइन शॉपिंग के जरिये ठगी को अंजाम दे रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement