11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर आयुक्त की अध्यक्षता में विकास भवन में हुई बैठक, शहर में नहीं रहेगा कच्चा नाला

देवघर: देवघर नगर निगम क्षेत्र में कोई कच्चा नाला नहीं रहेगा. सभी नाला के पक्कीकरण करने की तैयारी चल रही है. वर्ल्ड बैंक चार सौ करोड़ देवघर नगर निगम को आसान शर्तों पर देनेवाला है. सोमवार को झारखंड सरकार नगर विकास एवं आवास विभाग के तत्वावधान में देवघर समाहरणालय स्थित विकास भवन में स्टेक होल्डर […]

देवघर: देवघर नगर निगम क्षेत्र में कोई कच्चा नाला नहीं रहेगा. सभी नाला के पक्कीकरण करने की तैयारी चल रही है. वर्ल्ड बैंक चार सौ करोड़ देवघर नगर निगम को आसान शर्तों पर देनेवाला है. सोमवार को झारखंड सरकार नगर विकास एवं आवास विभाग के तत्वावधान में देवघर समाहरणालय स्थित विकास भवन में स्टेक होल्डर की बैठक हुई.

इसकी अध्यक्षता नगर आयुक्त संजय कुमार सिंह ने की. इसमें सारी बातों पर विस्तार से चर्चा हुई. इस संबंध में नगर आयुक्त संजय कुमार सिंह ने बताया कि देवघर नगर निगम के अंतर्गत ड्रेनेज का डीपीआर परामर्शी द्वारा तैयार किया जा रहा है. इस आलोक प्रगति समीक्षा एवं स्टेक होल्डर के सुझावों को समावेश करने के लिए समाहरणालय सभा कक्ष में दिन के 12 बजे बैठक की गयी. इसमें जन प्रतिनिधियों सहित शहर के गणमान्य लोगों से सुझाव लिया गया. अगली कड़ी में प्राक्कलन तैयार की जायेगी.

इसमें वर्ल्ड बैंक आसान शर्तों पर राशि मुहैया करायेगी. यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो सभी नाले का पक्कीकरण होना तय है. बैठक में डिप्टी मेयर नीतू देवी, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष प्रो डा सुरेश भारद्वाज, पीएचइडी कार्यपालक अभियंता, सिविल सर्जन, पीडब्ल्यूडी कार्यपालक अभियंता, आरसीडी कार्यपालक अभियंता, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष व सचिव सहित कई पार्षद उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें