देवघर. सर्कुलर रोड स्थित रामराज आश्रम गली निवासी सिंधु कुमारी ने नगर थाना में लिखित शिकायत देकर अपने 22 जनवरी की शाम पर्स सहित एटीएम कार्ड चोरी होने की जानकारी दी है. पर्स में नकद 2200 रुपये होने अौर एटीएम के साथ उसके पीछे पिन नंबर लिखे होने के कारण अज्ञात व्यक्ति ने खाता से 10,हजार रुपये अवैध तरीके से निकासी कर लिया है.
इस बात की जानकारी रजिस्टर्ड मोबाइल पर आने के बाद महिला सिंधु कुमारी ने बैंक पदाधिकारी को घटना की जानकारी फोन पर देकर एटीएम लॉक करवा दिया है. बावजूद इसके छानबीन के क्रम में उन्हें पता चला है कि बैजनाथपुर स्थित एसबीआई के एटीएम से 22 की शाम निकासी किये जाने की जानकारी मिली है. महिला ने थाना प्रभारी को शिकायत दे न्याय की गुहार लगायी है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर पुलिस ने थाना कांड संख्या 50/17 अंकित करते हुए अज्ञात आरोपित के खिलाफ भादवि की धारा 419,470,379 के तहत छानबीन शुरू कर दी है.