स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड द्वारा जारी पत्र के आधार पर जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय देवघर ने सभी स्कूलों में ड्रेस कोड अनिवार्य रूप से लागू करने का निर्देश दिया है. महिला एवं पुरुष शिक्षकों के लिए अलग-अलग ड्रेस निर्धारित किया गया है. ड्रेस कोड का अनुपालन नहीं करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
26 जनवरी से यूिनफॉर्म व टाई में नजर आयेंगे गुरुजी
देवघर : जिले के सरकारी प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में शैक्षणिक अनुशासन, प्रगति एवं समूह भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नियमित एवं पारा शिक्षकों के लिए गणतंत्र दिवस के दिन से अनिवार्य रूप से ड्रेस कोड लागू किया जायेगा. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड द्वारा जारी पत्र के आधार पर जिला शिक्षा […]
देवघर : जिले के सरकारी प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में शैक्षणिक अनुशासन, प्रगति एवं समूह भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नियमित एवं पारा शिक्षकों के लिए गणतंत्र दिवस के दिन से अनिवार्य रूप से ड्रेस कोड लागू किया जायेगा.
विभागीय निर्देश के तहत जिले के सभी स्कूलों में ड्रेस कोड 26 जनवरी से लागू होगा. ड्रेस कोड का अनुपालन नियमित एवं पारा शिक्षक दोनों ही अनिवार्य रूप से करेंगे. निर्देशों का अनुपालन नहीं करने वाले शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई होगी.’
– सीवी सिंह
जिला शिक्षा अधीक्षक देवघर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement