13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंस्पेक्टर प्रदीप चुने गये अध्यक्ष

नहीं बन सकी आम सहमति, गहमागहमी के बीच हुआ मतदान कुल 184 मत पड़े, प्रतिद्वंदी प्रत्याशी इंस्पेक्टर विनोद को 53 मतों से पछाड़ा निर्वाचित हुए एएसआइ कमलनयन शर्मा उपाध्यक्ष, नागेंद्र ओझा सचिव, आलोक संजय संयुक्त सचिव व अमरेंद्र कोषाध्यक्ष देवघर : पुलिस एसोसिएशन देवघर जिला शाखा के चुनाव में सारवां अंचल इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह ने […]

नहीं बन सकी आम सहमति, गहमागहमी के बीच हुआ मतदान
कुल 184 मत पड़े, प्रतिद्वंदी प्रत्याशी इंस्पेक्टर विनोद को 53 मतों से पछाड़ा
निर्वाचित हुए एएसआइ कमलनयन शर्मा उपाध्यक्ष, नागेंद्र ओझा सचिव, आलोक संजय संयुक्त सचिव व अमरेंद्र कोषाध्यक्ष
देवघर : पुलिस एसोसिएशन देवघर जिला शाखा के चुनाव में सारवां अंचल इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह ने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी जसीडीह इंस्पेक्टर विनोद कुमार को 53 मतों से पछाड़कर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमा लिया.
नयी कार्यकारिणी में एएसआइ कमल नयन शर्मा उपाध्यक्ष, नागेंद्र ओझा सचिव, आलोक संजय प्रवीण तिर्की संयुक्त सचिव व अमरेंद्र कुमार सिंह कोषाध्यक्ष चुने गये हैं. चुनाव में प्रदीप को 99, कमल नयन को 101, नागेंद्र को 99, आलोक संजय को 107 व अमरेंद्र को 87 मत हासिल हुआ. प्रतिद्वंदियों प्रत्याशियों में क्रमश: इंस्पेक्टर विनोद कुमार को 46, एसआइ सिराजुद्दीन खान को 41, एएसआइ संजय कुमार सिंह को 42, कोलाय कलोंडिया को 31 व भोला प्रसाद यादव को 57 मत प्राप्त हुए. चुनावी प्रक्रिया बतौर पर्यवेक्षक सह चुनाव पदाधिकारी गिरिडीह जिला के सचिव सूरज राम व केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुनित कुमार की मौजूदगी में अपराह्न 12 बजे से आरंभ हुआ. पहले उपस्थित सदस्यों की मौजूदगी में आम सहमति बनाने का प्रयास किया गया. किंतु अंतिम क्षण में एक प्रत्याशी मानने को तैयार नहीं हुए तो दो ग्रुप में प्रत्याशियों ने नामांकन किया, फिर मतदाता सूची तैयार कर मतपत्र छपवाये गये.
इसके बाद मतदान शुरु हुआ, जो करीब साढ़े चार बजे तक चला. गहमागहमी के बीच प्रत्याशियों के पक्ष में सदस्यों ने वोटिंग की. इसके बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किये गये. नवनिर्वाचित नेताओं ने संघ सदस्यों के हित में कार्य करने की बात कही और हर समस्याओं को पदाधिकारियों तक पहुंचाकर निदान कराने के लिये संघर्ष करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें